उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार को एक जूता फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे कारखाने में आग फैल गई. सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए. साथ ही आग की लपटों से घिरी हुई इमारत में दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर इमारत से कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह घटना कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेम नगर की है, जहां पर रविवार रात को एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इमारत के दूसरे तल पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए.
इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला
आग लगने की घटना के करीब एक घंटे के बाद इमारत में फंसे लोगों को दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर इमारत से बाहर निकालने में सफलता हासिल की. आग लगने के कारण इलाके में चारों ओर धुआं छा गया.
20 मिनट में ही ऊपरी मंजिल तक पहुंची आग
जानकारी के अनुसार, आग रात करीब सवा नौ बजे लगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग सबसे पहले बेसमेंट में लगी और फिर तेजी से फैली. उन्होंने बताया कि महज 20 मिनट में ही आग इमारत की ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई.
दमकल की टीमें आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. हालांकि लोगों ने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया है.