प्रेमिका के पति और पिता की हत्या की दी सुपारी, किलर्स ने किसी और को मार डाला; जानें मामला

लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पति और पिता को मारने के लिए किलर्स को सुपारी दी, लेकिन किलर्स ने गलती से एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के पति और पिता को मारने के लिए किलर्स को सुपारी दी, लेकिन किलर्स ने गलती से एक अन्य व्यक्ति कैब चालक की हत्या कर दी. हत्याकांड की जांच से पुलिस को इस खौफनाक साजिश का पता चला. हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल एक देसी तमंचा, 14 जिंदा गोलियां, तीन सेलफोन और एक बाइक बरामद की गई है.

पुलिस ने क्या कुछ बताया

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रवीना त्यागी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने 30 दिसंबर को लखनऊ के मदेहगंज में एक शव बरामद किया. मृतक की पहचान मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई और मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने कहा, "हमारी निगरानी टीम, विशेष अभियान समूह और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम आफताब अहमद, यासिर और कृष्णकांत हैं."

हत्या की साजिश रचने वाला कौन

अधिकारी ने कहा कि आफताब अहमद मुख्य आरोपी है जिसने हत्या की साजिश रची थी. "वह एक महिला के साथ रिलेशनशिप में है. उसने यासिर से संपर्क किया और कहा कि वह महिला के पति और पिता को मरवाना चाहता है. यासिर ने फिर कृष्णकांत को इस योजना में शामिल किया. वे 30 दिसंबर की रात को महिला के पिता इरफान की हत्या करने के लिए मदेहगंज पहुंचे. लेकिन गलती की वजह से उन्होंने मोहम्मद रिजवान की हत्या कर दी."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: क्या नई साजिशें रचने लगा है पाक Army Chief Asim Munir? | NDTV India