गर्लफ्रेंड के पति को बोनट पर बैठाकर कई किलोमीटर तक कार चलाता रहा शख्स, गिरफ्तार 

इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार तेज गति से कई किलोमीटर तक दौड़ती नजर आती है और एक शख्‍स चलती कार के बोनट पर बैठा नजर आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली :

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शख्‍स अपनी गर्लफ्रेंड के पति को बोनट पर बिठाकर कई किलोमीटर दूर तक कार चलाता रहा. इस दौरान बोनट पर बैठा व्‍यक्ति लगातार गाड़ी रोकने की गुहार लगाता रहा. हालांकि उसकी एक नहीं सुनी गई. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो गया है. हालांकि यह स्‍टंट कोई रील बनाने के लिए नहीं था. 

मुरादाबाद में यह घटना उस वक्‍त सामने आई जब समीर नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को माहिर नाम के एक अन्य व्यक्ति के साथ कार में देखा. इसके बाद समीर ने अपनी बाइक से कार को रोकने की कोशिश की. हालांकि माहिर ने अपनी कार को चलाना जारी रखा. इस दौरान समीर कार के बोनट पर गिर गया. बावजूद इसके माहिर ने कार को नहीं रोका. 

कार रुकने के बाद दोनों के बीच बहस

इस घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कटघर कोतवाली क्षेत्र में आगरा स्टेट हाईवे पर एक कार तेज गति से कई किलोमीटर तक दौड़ती नजर आती है. कार का पीछा कर रहे अन्य वाहन किसी तरह से कार को रुकवाते हैं. इसके बाद समीर और माहिर के बीच बहस होने लगती है. 

पुलिस ने माहिर को किया गिरफ्तार 

इस मामले में समीर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने माहिर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसकी कार को भी जब्‍त कर लिया गया है. 
 

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Chhapra में Khesari Lal की पत्नी RJD उम्मीदवार, मुकाबला BJP की Chhoti Kumari से
Topics mentioned in this article