महाकुंभ में 'महाजाम' पर एक्शन में CM योगी, ट्रैफिक की कमान संभाल रहे 2 बड़े अफसरों की लगा दी क्लास

Mahakumbh: माघ पूर्णिमा के महास्नान को लेकर सीएम योगी ने जरूरी निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं, ताकि व्यवस्था सही से बनी रहे और प्रयागराज में जाम न लगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

महाकुंभ में महाजाम से निपटने की तैयारी पूरी.

प्रयागराज:

महाकुंभ में बुधवार को माघ पूर्णिमा का स्नान है, जिसका असर पिछले तीन-चार दिनों से प्रयागराज और वहां पहुंचने वाले रास्तों पर देखने को मिल रहा है. सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है. लोग परेशान हैं. वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं. बहुत से लोग घंटों से वाहनों में ही फंसे हैं. इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार प्रयागराज पहुंच रही है.आज सुबह 8 बजे तक 45 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी (Prayagraj Mahakumbh)  लगा चुके हैं. लेकिन ट्रैफिक लोगों के लिए बड़ी परेशानी बना हुआ है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सीएम योगी काफी नाराज हैं. उन्होंने सोमवार शाम करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कई सख्त निर्देश जारी करते हुए एडीजी प्रयागराज और एडीजी ट्रैफिक को अव्यवस्था पर फटकार लगाई और सस्पेंड करने की चेतावनी भी दी. 

माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर UP सरकार सख्त

  • CM योगी ने 28 PCS अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है 
  • पहले से ही 2 बड़े अफसर मेला क्षेत्र में तैनात हैं
  • सोमवार को बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की
  • इसमें ट्रैफिक को लेकर 2 अफसरों को फटकार लगाई

महाकुंभ के लिए सीएम योगी के निर्देश

  • सड़कों पर ट्रैफिक थमना नहीं चाहिए
  • सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए
  • पार्किग स्थलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए
  • माघ पूर्णिमा पर सतर्कता और सावधानी जरूरी
  • बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू हो
  • पार्किंग से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाई जाएं
  • मेला परिसर में अनाधिकृत वाहनों की एंट्री न हो
  • जिलों के अफसर प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाएं
  • मेला स्पेशल ट्रेन, अतिरिक्त बसें चलाई जाएं

(प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर लंबा जाम)

'महाजाम' पर योगी सरकार का एक्शन प्लान

प्रयागराज में महाजाम से निपटने के लिए योगी सरकार का एक्‍शन प्‍लान परी तरह से तैयार है. प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि ट्रैफिक सड़कों पर थमे नहीं. व्यवस्था पर बारीकी से नजर बनाए रखने के लिए 50 से ज्यादा IAS-IPS-PCS अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को भी तैनात किया गया है. दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के दौरान यातायात और भीड़ प्रबंधन को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं. सोमवार रात को उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें माघ पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले महाकुंभ स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के दिन विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर तैयारी

12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए योगी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में है. किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने और वहां पहुंचे लोग अच्छी तरह से स्नान आदि कर सकें, इसके लिए 11 फरवरी सुबह 4 बजे से ही पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. हालांकि इस दौरान जरूरी और इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

प्रयागराज प्रशासन की तरह से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि 11 फरवरी सुबह 4 बजे के बाद आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क करवाया जाएगा. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की छूट रहेगी. सुबह 5 बजे के बाद पूरा मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित रहेगा. यह व्यवस्था 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा स्नान के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की प्रयागराज से वापसी तक जारी रहेगी. कल्पवासियों के वाहनों पर भी यही नियम लागू होंगे.

(महाकुंभ पहुंचे लोगों की भीड़)

प्रयागराज में ट्रैफिक को लेकर एडवाइजरी

    प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों का क्या हाल है?

    प्रयागराज जाने की प्लानिंग करने से पहले रेलवे स्टेशनों का अपडेट भी जरूर देख लें. हर दिन लाखों श्रद्धालुओं के महाकुंभ पहुंचने की वजह से प्रयागराज के रेलवे स्टेशनों का भी बुरा हाल है. हर तरफ लोग ही लोग दिखाई दे रहे हैं. प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया है. वहीं 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद कर दिया गया है. हालांकि बाकी सभी स्टेशन खुले रहेंगे. जानकारी के मुताबिक प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक,  उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन 9 फरवरी को दोपहर 1:30 से 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा.

    (प्रयागराज में भीड़ से बुरा हाल)

    कैसा है अयोध्या-काशी का हाल?

    महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच अयोध्या और काशी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का सिलसिला भी लगातार जारी है. दोनों ही जगहों पर भारी भीड़ देखी जा रही है. महाकुंभ से निकलकर श्रद्धालु इन दोनों ही जगहों पर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को  काशी में इतने श्रद्धालु पहुंच गए कि काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन को अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करने पड़े. लोगों को असुविधा न हो इसके लिए खास दर्शन मार्ग और लाइनें लगाई जा रही हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक, हर दिन 4 से करीब 6 लाख भक्त दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इस सप्ताह अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, इसलिए 11 फरवरी से 14 फरवरी तक 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे.