महाकुंभ के आखिरी दो दिन, महाशिवरात्रि की तैयारियों से लेकर नो व्हीकल जोन तक, पढ़ें हर अपडेट

Mahakumbh 2025: महाशिवरात्रि और महाकुंभ के आखिरी स्नान को लेकर श्रद्धालु लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं. सोमवार की शाम रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से संगम जाने वाले रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आखिरी स्नान से पहले प्रयागराज में भारी भीड़.
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ के समापन में महज (Mahakumbh Shivratri Snan) दो दिन बाकी बचे हैं. महाकुंभ का आज 44वां दिन है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के इस पर्व का समापन हो जाएगा. अब तक 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. श्रद्धालु लगातार स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं की भीड़ ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रशासन के अनुमान से 144 साल बाद बने इस संयोग के कारण भी ज्यादा श्रद्धालु  महाकुंभ में शामिल हुए हैं.  26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ का प्रयागराज पहुंचना जारी है. जिसकी वजह से शहर में भारी जाम लगा हुआ है. 

(महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़)

आपको बता दें कि महाकुंभ के आखिरी स्नान को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है. आस्था के इस महाकुंभ के समापन से पहले वह पुण्य स्नान कर लेना चाहते हैं. महाशिवरात्रि पर एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूट सकते हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 63 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ और हजारों वाहनों की आवाजाही के बावजूद, प्रयागराज में वायु की गुणवत्ता खराब नहीं हुई. 

  • प्रयागराज महाकुंभ का आज 44वां दिन
  • अब तक 63 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान
  • 26 फरवरी को महाकुंभ का आखिरी स्नान
  • महाशिवरात्रि के स्नान के साथ ही होगा महाकुंभ का समापन
  • हर दिन औसतन करोड़ों लोग लगा रहे आस्था की डुबकी
  • आखिरी स्नान से पहले प्रयागराज में लगा है भीषण जाम

(प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करते श्रद्धालु)

26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान

 महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि और आखिरी स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान है. जिला प्रशासन और मेला प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से तैयार है और व्यवस्था बनाए रखने में जुटा हुआ है. डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने पिछले दिनों IANS को बताया था कि महाशिवरात्रि के स्नान के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं. श्रद्धालुओं का महाकुंभ का अनुभव सुखद रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. मुख्य सचिव और डीजीपी ने समीक्षा बैठक कर खुद तैयारियों का जायजा लिया था.

महाकुंभ: खास मौकों पर कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान

  • पौष पूर्णिमा 1.70 करोड़ 
  • मकर संक्रांति 3.50 करोड़
  • मौनी अमावस्या 7.64 करोड़
  • बसंत पंचमी   2.57 करोड़
  • माघी पूर्णिमा  2 करोड़

प्रयागराज में ट्रैफिक का हाल जानिए?

महाशिवरात्रि और महाकुंभ के आखिरी स्नान को लेकर श्रद्धालु लगातार प्रयागराज पहुंच रहे हैं. सोमवार की शाम रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों से संगम जाने वाले रास्तों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं. बड़ी संख्या में प्राइवेट वाहन पहुंचने की वजह से आउटर एरिया की पार्किंग का इतना बुरा हाल रहा कि वाहनों को खड़ा करने की जगह तक नहीं बची थी. मेला प्रशासन का अनुमान है कि सोमवार से लेकर मंगलवार शाम तक तीन करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं. 

Advertisement

(प्रयागराज में जाम)

26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही और सुरक्षा कारणों से मेला क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की है. 25 फरवरी को सुबह 8 बजे से 27 फरवरी को सुबह 8 बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक और इमरजेंसी वाहनों के अलावा हर तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. श्रद्धालुओं के लिए बने 36 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

Advertisement


 जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
    
 1- चीनी मिल पार्किंग 
 2- पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
 3- समयामाई मंदिर कछार पार्किंग 
4- बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग 

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन इन पार्किंग स्थलों में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में जा सकेंगे. वह मेला क्षेत्र में स्नान के बाद वहां मौजूद महादेव गंगोली शिवाला मंदिर पर दर्शन पूजन कर सकेंगे. 

Advertisement

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

1- महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग [अखाड़ा पार्किंग]
2- सरस्वती पार्किंग झूसी रेलवे स्टेशन
3- नागेश्वर मंदिर पार्किंग 
4- ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग 
5- शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग 

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन इन पार्किंग स्थलों में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल छतनाग मार्ग  से मेला क्षेत्र में जा सकेंगे. वह स्नान के बाद अपने निकटतम नागेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे.

Advertisement

मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग

1- देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी 
2- टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख 
3- ओमेंक्स सिटी पार्किंग 
4- गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी

 मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन इन पार्किंग स्थलों में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे. वह स्नान के बाद अपने निकटतम सोमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे.
 

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: सनातन का समागम... समापन की ओर, भक्तों का रेला... ना थकता... न रुकता