Mahakumbh 2025 : जब सीएम योगी ने रामदेव के साथ किया योग का 'कॉम्पिटिशन', देखिए जरा

10 सेकेंड के इस वीडियो में बाबा रामदेव और योगी आदित्यनाथ एक साथ योगासन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ही बेहद मजेदार अंदाज में एक दूसरे को कॉम्पिटिशन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक बार फिर महाकुंभ पहुंचे हैं. यहां पर उन्होंने अमित शाह के साथ एक बार फिर संगम में आस्था की डुबकी लगाई और फिर गंगा पूजन में भी गृहमंत्री के साथ मौजूद रहे. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह योग गुरु बाबा रामदेव के साथ नजर आ रहे हैं. 

10 सेकेंड के इस वीडियो में बाबा रामदेव और योगी आदित्यनाथ एक साथ योगासन करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान दोनों ही बेहद मजेदार अंदाज में एक दूसरे को कॉम्पिटिशन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने गंगा पूजन भी किया था. योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ आस्था की डुबकी लगाते वक्त काफी अलग अंदाज में नजर आए थे, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया था. ऐसे पल बहुत कम ही होते हैं, जब सीएम योगी मंत्रिमंडल के साथ हंस्ते हुए कैमरे में नजर आते हैं.

Featured Video Of The Day
Digital Arrest में देश की सबसे बड़ी लूट का राज कैसे खुला? | Khabron Ki Khabar | Cyber Fraud