लखनऊ: मुश्किल में शर्मा चाय वाले, पहले मक्खन में मरे कॉकरोच से किरकिरी, अब FSDA ने मारा छापा

कहते हैं कि मुसीबत आती है तो चारों तरफ से आती है. लखनऊ के शर्मा जी चाय वाले भी ऐसे ही भंवर में फंस गए हैं. फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) की टीम शर्मा चाय वाले के यहां पहुंच गई. उनके बाद उनके बन सप्लायर के कारखाने में छापा पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ में शर्मा चाय वाले की बढ़ी मुसीबत
लखनऊ:

लखनऊ के मशहूर शर्मा चाय वाले की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सुबह से लेकर देर रात तक उनकी दुकान पर भारी भीड़ लगी रहती है. पर अब वहां गिनती के लोग ही पहुंच रहे है. बस एक वीडियो ने उनकी सालों की मेहनत और प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया है. ऊपर से पुलिस प्रशासन का भी डंडा चलने लगा है.

शर्मा चाय वाले के मक्खन में कॉकरोच मिलने का दावा

शर्मा जी चाय वाले अपनी चाय के साथ-साथ बन मक्खन और समोसे के लिए भी बड़े मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर भी शर्मा जी चाय वाले ट्रेंडिंग में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी चाय की बेहतरीन चुस्की नहीं बल्कि मक्खन में मिला कॉकरोच है. शर्मा जी चाय वाले का मक्खन में कॉकरोच वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लखनऊ मेल नाम से इंस्टाग्राम रील को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

शर्मा जी चाय वाले की हो रही किरकिरी

वीडियो में मरा कॉकरोच दिखाते हुए कहा जा रहा है- 'ये शर्मा जी की चाय है हमने यहां से बन मक्खन लिया, इसमें मरा कॉकरोच है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शर्मा जी चाय वाले की बड़ी किरकिरी हो रही है. सालों की बनाई उनकी साख पर बट्टा लग गया है. 

शर्मा जी चाय वाले की दुकान पर FSDA ने मारा छापा

कहते हैं कि मुसीबत आती है तो चारों तरफ से आती है. लखनऊ के शर्मा जी चाय वाले भी ऐसे ही भंवर में फंस गए हैं. फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) की टीम शर्मा चाय वाले के यहां पहुंच गई. उनके बाद उनके बन सप्लायर के कारखाने में छापा पड़ा. लखनऊ के आशियाना में बन सप्लायर के यहां पहुंचकर बन के अलावा तेल के सैंपल भी लिए गए. FSDA की जांच में शर्मा चाय वाले ने बताया कि उनके यहां  सिद्दीक आजम की बेकरी न्यू आशियाना बेकर्स से बन आता है. इस जानकारी के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने न्यू आशियाना बेकर्स पर छापा मारा. 

Featured Video Of The Day
'Rahul Gandhi घुसपैठियों के साथ हैं' राहुल गांधी के 'वोट डिलीट' के दावों पर BJP का पलटवार | BREAKING