लखनऊ : स्कूल परिसर में छात्रों ने पढ़ी नमाज, वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल सस्पेंड

अज्ञात व्यक्तियों ने अध्यापिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में कुछ बच्चों को जुमे की नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की शिकायत की थी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
लखनऊ:

लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में एक प्राथमिक विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया. वीडियो में कुछ छात्र स्कूल में नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. विद्यालय के दो अन्य शिक्षकों को भी चेतावनी दी गई है. शिक्षा विभाग के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 

इस मामले में शनिवार को कुछ हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए. प्राथमिक विद्यालय के अंदर जुमे को कुछ बच्चों द्वारा कथित तौर पर नमाज पढ़ने के मामले में स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया गया है तथा दो अन्य को चेतावनी दी गई है.

लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार ने रविवार को बताया कि लखनऊ के बेसिक शिक्षा नगर क्षेत्र-चार में स्थित प्राथमिक विद्यालय, नेपियर रोड में पिछले शुक्रवार को अज्ञात व्यक्तियों ने अध्यापिकाओं द्वारा विद्यालय परिसर में कुछ बच्चों को जुमे की नमाज पढ़ने की अनुमति दिए जाने की शिकायत की थी.

उन्होंने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी से इस मामले की जांच कराई गई थी जिसमें आरोप की पुष्टि हुई थी. जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मीरा यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विद्यालय की सहायक अध्यापिका तहजीब फातिमा और शिक्षामित्र ममता मिश्रा को भी मामले में दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कड़ी चेतावनी जारी की गई है.

स्कूल में बच्चों के नमाज पढ़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर कुछ हिंदू संगठनों ने शनिवार को स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. इसके बाद प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए थे.

इस मामले में निलंबित प्रधानाध्यापिका से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

Featured Video Of The Day
Hardeep Singh Puri On Budget 2025: 'बजट से Economy, GDP में तेजी आएगी' - हरदीप सिंह पुरी | Exclusive
Topics mentioned in this article