पत्नी से था विवाद सास-ससुर को उतार दिया मौत के घाट, लखनऊ का ये मामला आपको हिलाकर रख देगा

पूनम ने अपने माता-पिता को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन यह कोशिश नाकाम रही. वारदात को अंजाम देकर जब आरोपी भागने लगा तो पूनम ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आलमबाग में दामाद ने पारिवारिक विवाद के चलते सास-ससुर की हत्या कर दी
  • आरोपी जगदीप और पत्नी पूनम के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था
  • अपने माता-पिता को बचाने की कोशिश में पूनम असफल रही
  • आरोपी ने चाकू से अनंत राम की हत्या की, फिर सास आशा देवी को भी मारा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ के आलमबाग इलाके में बुधवार रात को पारिवारिक विवाद में दामाद ने अपने सास ससुर की हत्या कर दी. आरोपी का अपनी पत्नी पूनम से काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. वह अपनी शादी से खुश नहीं थी और मायके में आकर रहने लगी थी. आरोपी जगदीप बुधवार को अपने ससुराल पहुंचा और पुरानी बातों को लेकर पूनम से झगड़ने लगा. इस दौरान बीच- बचाव में पूनम के पिता भी आए. पूनम के पिता के टोका टाकी करने पर जगदीप को खराब लगा और उसने चाकू निकाल कर अनंत राम की गर्दन पर लगातार दो वार किए. ससुर के बाद आरोपी ने सास को भी नहीं छोड़ा और उसी चाकू से सास की भी हत्या कर दी.

पूनम ने अपने माता-पिता को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन यह कोशिश नाकाम रही. वारदात को अंजाम देकर जब आरोपी भागने लगा तो पूनम ने शोर मचाया. इसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि आरोपी ने चाकू से अपने सास ससुर की हत्या की है. उसका पत्नी पूनम से विवाद चल रहा था. वो अप्रैल से ही मायके में रह रही थी. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

किरायेदार धर्मशिला देवी ने बताया कि वह मकान के ऊपर के हिस्से में किराए पर रहती है. पूनम ने दीदी-दीदी शोर मचाया तब वह नीचे आई. उन्होंने देखा आशा देवी और अनंत राम कमरे में लहूलुहान हालत में पड़े हैं. तभी आरोपी जगदीप ने उन पर चाकू से हमला करने की कोशिश की लेकिन वह जान बचाकर बाहर की तरफ भागी. तब तक मोहल्ले में शोर शराबा होने से भीड़ जुट चुकी थी. इसके बाद मोहल्ले के लोगों ने जगदीप को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Dhaba Controversy: तजम्मुल की पैंट उतरवाने वाला Swami Yashvir NDTV के सवालों पर बौखलाया