लखनऊ पुनर्वास केंद्र के 4 बच्चे की मौत, 12 से अधिक बीमार... डिप्टी CM पहुंचे हॉस्पिटल

लखनऊ के निर्वाण संस्थान में मानसिक तौर पर अस्वस्थ बच्चियां रहती हैं. लगभग चार दिन पहले दो दर्जन से ज़्यादा बच्चियों की तबीयत फूड प्वाइजनिंग की वजह से बिगड़ गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इलाजरत बच्चों का हाल-चाल जानने पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक.

लखनऊ के पैरा इलाके में स्थित एक सरकारी पुनर्वास केंद्र में कथित तौर पर विषाक्त भोजन करने से चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार हो गए. गुरुवार को इस मामले में यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लोग बंधु अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने इलाजरत बच्चों का हाल-चाल जाना. डिप्टी सीएम ने कहा बच्चों के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी. डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों का बेहतर इलाज है. इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई होगी.

डिप्टी सीएम के बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ भी अस्पताल में बीमार बच्चों से मिलने जाएंगे. आज शाम सीएम योगी लोकबंधु अस्पताल में बीमार बच्चों से मिलेंगे. 

निर्वाण संस्थान में भर्ती बच्चियां हुई थी बीमार

मालूम हो कि लखनऊ के निर्वाण संस्थान में मानसिक तौर पर अस्वस्थ बच्चियां रहती हैं. लगभग चार दिन पहले दो दर्जन से ज़्यादा बच्चियों की तबीयत फूड प्वाइजनिंग की वजह से बिगड़ गई थी. अब तक कुल चार बच्चियों की मौत हो चुकी है और 16 बच्चियां अस्पताल में भर्ती हैं. 

जांच के लिए बच्चों विसरा रखे जाएंगे सुरक्षित

लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया, ‘‘इस आश्रय गृह की दो लड़कियों और दो लड़कों समेत कुल चार बच्चों की मौत हुई है. इनकी उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इनके विसरा संरक्षित रखे जाएंगे.''

मेडिकल टीम आश्रय गृह भेजी गई

जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न अस्पतालों में भर्ती बच्चों के अलावा, शेष बच्चों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए एक मेडिकल टीम भी आश्रय गृह भेजी गई है.  उन्होंने कहा, “आश्रय गृह में करीब सात बच्चों को चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम आश्रय गृह में बच्चों पर नजर रख रही है.”

जांच के लिए डीएम ने गठित की कमेटी

इस घटना को लेकर लखनऊ के जिलाधिकारी ने एक कमेटी बनाई है और स्वास्थ्य विभाग तथा खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी पीड़ित बच्चों से पूछताछ के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुनर्वास केंद्र से जांच के लिए खाद्य नमूने लिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff On India: Russian Oil पर चिढ़े ट्रंप ने भारत पर 25% Extra टैरिफ लगाया | Breaking News