लखनऊ पुलिस ने अवैध तरीक़े से रहने वाली 10 विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया

लखनऊ में विदेशी महिलाओं पर खास नजर रखी जा रही है. पुलिस को आज जैसे ही शक्ति अपार्टमेंट में विदेशी महिलाओं के रहने की बात पता चली तो फौरन एक्शन लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

लखनऊ में एक अपार्टमेंट में अवैध तरीक़े से रहने वाली 10 विदेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. अपार्टमेंट के मालिक सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. लखनऊ के मल्हौर के शक्ति आपार्टमेंट के 6 फ्लैट में कुल 10 विदेशी महिलाएं रहती थीं. पुलिस को उनके संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर चिनहट पुलिस ने छापेमारी की. शक्ति अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाली यह सभी 10 महिलाएं थाईलैंड से हैं. छानबीन के दौरान पासपोर्ट और वीजा बरामद हुआ, लेकिन ठहरने का वाजिब कारण यह सभी विदेशी महिलाएं नहीं बता सकीं. पूछताछ में एक महिला ने बताया कि अर्चित नाम के उसके प्रेमी ने उसे मकान किराए पर दिलवाया था. पुलिस इन महिलाओं के यहां रहने को लेकर छानबीन कर रही है.

11 अप्रैल को ही लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में 43 वर्षीय एक विदेशी महिला का शव मिला था. विभूतिखंड थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उज़्बेकिस्तान की महिला एगंबरडीवा ज़ेबो पिछले दो मार्च को दिल्ली के सतनाम नामक युवक के साथ आई और यहां विजयंतखंड के एक होटल में ठहरी थी.सतनाम बाद में वापस चला गया और उसके बाद वह अकेले ही होटल में थी.

पुलिस के एक बयान के अनुसार, आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर एक कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि विजयंतखंड में होटल अतिथि इन के कमरा 109 में एक महिला बेहोश पड़ी है. बयान में कहा गया है, 'सूचना मिलने पर, पुलिस की एक टीम होटल पहुंची और अचेत महिला को तुरंत राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.'प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ज़ेबो दो मार्च को दिल्ली के सतनाम सिंह (26) नामक एक व्यक्ति के साथ होटल में रुकी थी.

सतनाम कथित तौर पर पांच मार्च को होटल से चला गया और इसके बाद महिला कमरे में अकेली ही रह रही थी. विदेशी महिला ने मंगलवार को जब कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो होटल के कर्मचारी उसके कमरे में घुसे और उसे बिस्तर पर बेहोश पाया.

एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसएचओ ने कहा कि इस मामले के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है.बताया जा रहा है कि इसी घटना कि वजह से लखनऊ में विदेशी महिलाओं पर खास नजर रखी जा रही है. पुलिस को आज जैसे ही शक्ति अपार्टमेंट में विदेशी महिलाओं के रहने की बात पता चली तो फौरन एक्शन लिया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi Juma Controversy: Sambhal में Holi और Namaz शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन ने कही ये बात