आगरा के रहने वाले अरशद ने लखनऊ के एक होटल में ले जाकर अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या (Lucknow Murder Case) कर दी. इस हत्याकांड के सामने आने के बाद कातिल अरशद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह धर्म बदलने की बात कहता नजर आ रहा है. उसका कहना है कि वे लोग धर्म परिवर्तन करना चाहते, लेकिन उसकी मदद किसी ने भी नहीं की. वे लोग यूपी के रहने वाले हैं लेकिन उनपर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाया जाता था. इसके साथ ही उसने मंदिर में पूजा करने की बात भी कबूल की है. आखिर एक बेटे ने अपनी मां को क्यों मारा. एक भाई ने अपनी चार बहनों को मौत के घाट कैसे उतार दिया. अब इस बात का खुलासा भी खुद अरशद ने किया है.
हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे
वीडियो जारी कर अरशद ने कहा कि हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे. हमने काफी लोगों से मदद मांगी.पुलिस से मदद मांगी. नेताओं से मदद मांगी. बजरंग दल, बीजेपी सभी से मदद मांगी, लेकिन हमारी किसी ने नहीं सुनी. मैं आखिरी वीडियो में यही कहना चाहूंगा कि हमारी मौत के जिम्मेदार सिर्फ गली वाले हैं. हम पर झूठा आरोप लगाया जाता है कि हम लोग बांग्लादेशी हैं हम बदायूं के हैं. परदादा तक का प्रूफ मिल जाएगा. हम लोग बस्तीवालों से तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे. ताकि हम चैन से जी सके हैं. हम पूजा करते हैं. मंदिर बनाया... हमने बहुत लोगों से मदद मांगी. लेकिन किसी ने मदद नहीं की.
मोदी जी, योगी जी आप इंसाफ देना
बहनों को मारने का वीडियो जारी कर अरशद ने कहा कि आज आप देख रहे हैं मेरी सारी बहनें मर रही हैं, थोड़ी देर में मैं भी मर जाऊंगा. लेकिन यह बात जरूर कहना चाहूंगा कि हिंदुस्तान के अंदर किसी परिवार को ऐसा न करना पड़े. लेकिन मोदी जी और योगी जी, हर मुसलमान एक सा नहीं होता. हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि जीते जी इंसाफ नहीं मिला, लेकिन मरने के बाद इंसाफ दे दीजिए. उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए. हमारा आधा प्लॉट छीन लिया. आधा भी छीन रहे थे. उस घर के अंदर सिर्फ और सिर्फ मंदिर बनना चाहिए था. हमारी बहनों ने जो भी सामान प्यार से सजाया था, उस समान को किसी अनाथ आश्रम में दे देना, ताकि हमारी रूह को खुशी मिले.
इस मामले में एक पुराना वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अरशद का पिता कह रहा है कि हम अपनी मर्जी से हिन्दू धर्म अपना रहे हैं, हम पर किसी का कोई दबाव नहीं है. इसके बाद वीडियो में भाई अरशद कहता दिख रहा है कि हमारी सभी बहनों और भाई और मम्मी पर किसी का कोई दबाव नहीं है.
भाई ने चार बहनों और मां को क्यों मारा?
अरशद ने कहा कि बस्ती वालों की वजह से तंग आकर यह कदम उठाया है. आज मैंने अपने हाथ से अपनी बहनों और अपने आप को मारा है . पुलिस को यह वीडियो मिले तो यह जानिए कि इसके जिम्मेदार बस्तीवाले हैं. उन्होंने हमारा घर छीनने के चक्कर में हम पर न जाने कितना जुल्म किया. हमने आवाज उठाई लेकिन आज तक हमारी किसी ने नहीं सुनी . आज 10 दिन हो गए हम फुटपाथ पर सो रहे हैं और ठंड में भटक रहे हैं. हम नहीं चाहते बच्चे ठंड में भटकें. लखनऊ पुलिस और योगी जी से यह गुजारिश है कि ऐसे मुसलमानों को कभी नहीं छोड़ना.