लखनऊ: AC ठीक करने के बहाने घर में घुसे, वार कर महिला से चेन और बाली लूटी

2 लोग महिला के घर में एसी रिपेयर करने वाले बनकर आए और दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि उनके यहां से एसी की कंप्लेंट आई है. इसके बाद महिला कहती है कि उसने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है और दरवाजा बंद करके अंदर जाने लगी लेकिन तभी बदमाशों ने महिला का सिर दीवार में मार दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ में दो बदमाश एसी ठीक करने के बहाने एक महिला के घर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए महिला पर हमला किया
  • महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसका सिर दीवार में मारा और गले पर वार कर उसकी चेन, कान की बाली और अंगूठी लूट ली
  • लूटपाट के दौरान महिला का कान कट गया और घटना के दौरान घर में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

लखनऊ में लूट की एक घटना सामने आई है, जहां बदमाश ने AC ठीक करने के बहाने एक महिला के घर में घूसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद जब महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने महिला का सिर दिवार में मार दिया और उसके गले पर वार किया. 

जानकारी के मुताबिक 2 लोग महिला के घर में एसी रिपेयर करने वाले बनकर आए और दरवाजा खटखटाते हुए कहा कि उनके यहां से एसी की कंप्लेंट आई है. इसके बाद महिला कहती है कि उसने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है और दरवाजा बंद करके अंदर जाने लगी लेकिन तभी बदमाशों ने महिला का सिर दीवार में मार दिया और जब उसने विरोध किया तो उसके गले पर वार करते हुए उसकी चेन और कान की बाली और अंगूठी लूट ली. इस छीना-झपटी में महिला का कान कट गया.

पीड़ित महिला के पति हरीश पांडे ने पूरे घटना को विस्तार से बताते हुए कहा कि घर में CCTV नहीं लगे हैं. महज 100 कदम पर पुलिस चौकी है लेकिन पुलिस कभी गश्त नहीं करती. घरवालों के मुताबिक दोनों लूटेरे 3 दिन से घर की रेकी कर रहे थे. 3 दिन से घर की बेल भी लगातार दोपहर में बज रही थी लेकिन दरवाजे पर कोई मिलता ही नहीं. स्कूली बच्चे होंगे ये मानकर इग्नोर कर दिया जाता था.

लूट के इस मामले पर ADCP ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि 2 बदमाश घर में AC मैकेनिक बनकर घुसते हैं और महिला के संग लूटपाट करते हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस कि 4 टीम लगाई गई हैं. मामले कि जांच चल रही है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra: भंडारा में ATM से निकला जहरीला कोबरा, पैसे निकालने वालों के उड़े होश | News Headquarter
Topics mentioned in this article