लखनऊ बैंक लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक घायल

चिनहट के मटियारी में बैंक के 42 लॉकर तोड़कर उनमें रखा सामान चोरी कर लिया गया. इस चोरी को जिस जगह अंजाम दिया गया, वहां से पुलिस चौकी महज 100 मीटर की दूरी पर है. चोरों ने ये चोरी खाली प्लॉट से बैंक की दीवार में सेंध लगाकर की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
लखनऊ:

लखनऊ चिनहट थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस का एक्शन जारी है. लखनऊ में बैंक लूट मामले में फिलहाल पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. बैंक लॉकर लूट मामले में पकड़े गए तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. अरविंद और कैलाश बिंद मुंगेर के हैं, जबकि बलराम भागलपुर का रहने वाला है. वहीं बिहार के लखीसराय का मिथुन कुमार, सोविंद कुमार, सनी दयाल और विपिन कुमार वर्मा अभी फरार हैं. पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड भी हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल भी हो गया. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

6 टीम कर रही थी आरोपियों की तलाश

चिनहट क्षेत्र में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसकी शिकायत बैंक के मैनेजर ने पुलिस से की. इस मामले में पुलिस फौरन हरकत में आई और एक्शन शुरू हो गया. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने वारदात के खुलासे के लिए छः टीमें बनाई थी. जिसमें डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम भी शामिल थी. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया घटना के बाद लगातार पुलिस एक्शन में थी और जांच पड़ताल कर रही थी.

पुलिस ने आरोपियों को कैसे दबोचा

इसी दौरान आज पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध गाड़ियां जलसेतु क्षेत्र गांव लौलई से निकल रही है जो कल की घटना से जुड़ी हो सकती है. यह जानकारी होने पर क्राइम टीम पूर्वी व चिनहट पुलिस मौके पर पहुंची और चेकिंग अभियान शुरू किया. जब यह गाड़ियां वहां से गुजर रही थी, तब इनसे पूछताछ के लिए इनको रोका गया. तभी एक गाड़ी से एक व्यक्ति द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई और खेतों की तरफ भागने का प्रयास किया गया.

Advertisement

इनमें से कुछ भाग गए, वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक के पैर पर गोली लगी. जिसकी पहचान अरविंद कुमार जनपद मुंगेर बिहार के रूप में हुई है. जिसके पास से कल की घटना से जुड़ा सामान भी मिला है. बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूरे जनपद में चेकिंग अभियान चलाया गया. मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

चोरों के पास से कितना सोना चांदी बरामद

इंडियन ओवरसीज बैंक में बैंक लॉकर काट कर हुई करोड़ों की चोरी के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़े तीन बदमाशों के पास से एक किलो 889 ग्राम सोना और 1 किलो 240 ग्राम चांदी बरामद की है. इस घटना में एक आरोपी एनकाउंटर में घायल हुआ है और दो पकड़े गए हैं. इसमें शामिल 4 अन्य बदमाशों की तलाश जारी है. बैंक चोरी को कुल 7 बदमाशों ने अंजाम दिया था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.