BJP नेता की गुंडागर्दी: दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर डॉक्टर को बंदूक की बट से पीटा

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डॉक्टर ने पुलिस में दर्ज करवाया मामला.
मथुरा:

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बीजेपी के एक तथाकथित नेता और उसके आधा दर्जन से अधिक साथियों ने एक डॉक्टर को बंदूक की बट से कथित रूप से बुरी तरह से पीट दिया. इतना ही नहीं नेता ने इस बीच हवा में गोलियां भी चलाईं. डॉक्टर को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार रात करीब दस बजे की है, लेकिन मामला सुर्खियों में तब आया जब शनिवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.  

वायरल वीडियो में बीजेपी का एक तथाकथित नेता अपने साथियों के साथ मिलकर शख्स को बुरी तरह से पीटता दिख रहा है. पुलिस ने पीड़ित डॉ. राहुल सारस्वत की तहरीर पर मामला दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें: भाभी का करना चाहता था रेप, नाकाम रहा तो काटा गला, चार साल के भतीजे को भी पंखे से लटकाया

Advertisement

हाईवे थाने के प्रभारी निरीक्षक नितिन कसाना ने बताया कि सारस्वत की जानकारी पर सात नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. इसके बाद शनिवार को मंडी समिति क्षेत्र से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने जानकारी दी कि इन लोगों के पास से दो राइफल, एक बंदूक और एक एयरगन बरामद की गई है. तीनों हथियार लाइसेंसी हैं. सभी के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: मुजफ्फरनगर में सरकार की निंदा पर युवक की पिटाई

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
News Minutes: हिमाचल में बारिश से हर तरफ हाहाकार, मैदानी इलाकों में भी जल प्रहार | Weather News
Topics mentioned in this article