संगम में डुबकी लगाने पहुंचा था शराब तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महाकुंभ में पुलिस काफी चौकसी रख रही है और इसका असर है कि यहां आने वाले अपराधियों को धर दबोचा जा रहा है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संख्या लगातार बढ़ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महाकुंभ में हर आने-जाने वाले पर पुलिस की सतर्क नजर है.
भदोही:

महाकुंभ के संगम में श्रद्धालुओं और आम लोगों की तरह डुबकी लगाने रविवार को प्रयागराज पहुंचे शराब तस्कर प्रवेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तस्कर गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यादव राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है और डेढ़ साल से फरार था.

मांगलिक ने बताया कि 29 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों की जांच के दौरान भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र से प्रदीप यादव और राज डोमोलिया को गिरफ्तार कर उनके पास से अलवर से बिहार तस्करी के लिए लाई जा रही मिलावटी शराब बरामद की गई,

हालांकि प्रवेश यादव मौके से फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि अब जाकर उसे रविवार को प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जहां वह संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा था.

महाकुंभ में पुलिस काफी चौकसी रख रही है और इसका असर है कि यहां आने वाले अपराधियों को धर दबोचा जा रहा है. प्रयागराज में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संख्या लगातार बढ़ रही है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Trump Vs Netanyahu: दोस्त बने दुश्मन? गाजा के सपोर्ट में उतरे ट्रंप! नेतन्याहू को धमकाया?
Topics mentioned in this article