लखनऊ में पत्‍नी से विवाद के बाद वकील ने नहर में लगाई छलांग तो बचाने कूदा रिश्‍तेदार, एक शव बरामद

अनुपम तिवारी हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में वकील थे. शुक्रवार को देर रात को उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई और वह इंदिरा नहर में कूद गए. उन्‍हें बचाने के लिए 20 साल के रिश्‍तेदार शुभम उपाध्‍याय ने भी नहर में छलांग लगा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SDRF की टीम को करीब 12 घंटे बाद नहर से शिवम उपाध्याय का शव मिला.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक वकील ने नहर में छलांग लगा दी. उनके रिश्‍ते में लगने वाला भाई भी इस दौरान उनके पीछे नहर में कूद गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश शुरू की. हालांकि कड़ी मशक्‍कत के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने घटना के करीब 12-13 घंटे बीतने के बाद एक शव को बरामद किया है. दरअसल, वकील अनुपम तिवारी का अपनी पत्‍नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्‍होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया. 

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर गांव के निवासी 37 साल के अनुपम तिवारी लखनऊ के चिनहट स्थित हासेमाऊ गांव में रहते थे. अनुपम तिवारी यहां पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में वकील थे. शुक्रवार को देर रात उनकी पत्नी से कहासुनी हो गई और वह घर से निकल गए.

अनुपम तिवारी को बचाने कूदे शिवम उपाध्‍याय

अनुपत तिवारी के पीछे-पीछे उनके 20 वर्षीय रिश्तेदार शिवम उपाध्याय भी गए. रात करीब 11.45 बजे अनुपम तिवारी इंदिरा नहर के पास पहुंचे और जान देने के उद्देश्य से नहर में छलांग लगा दी. शिवम ने यह देखा तो वह उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गया. 

Advertisement

घटना के बाद से ही दोनों लापता थे. पड़ोसी की सूचना पर देर रात पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों ने दोनों की तलाश शुरू की. 

Advertisement

घटना के 12 घंटे बाद शिवम उपाध्‍याय का शव मिला

इंदिरा नहर में तलाश अभियान के दौरान SDRF की टीम को करीब 12 घंटे बाद शिवम उपाध्याय का शव मिला, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और SDRF की टीम अब अनुपम तिवारी की तलाश में जुटी है. फिलहाल परिवार के सभी लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं. इस घटना के बाद से ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
LeT Terrorist Abu Saifullah Shot Dead: पाकिस्तान के सिंध में लश्कर का टॉप कमांडर ​​अबू सैफुल्लाह ढेर