ब्रज के बरसाना में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाई जाएगी लट्ठमार होली

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के बरसाना में 28 फरवरी को और अगले दिन नन्दगांव के नन्दभवन में मनाई जाएगी लट्ठमार होली

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मथुरा:

ब्रज क्षेत्र के बरसाना में 28 फरवरी को लट्ठमार होली कड़ी सुरक्षा के बीच मनाई जाएगी. वहीं अगले दिन लट्ठमार होली नन्दगांव के नन्दभवन में होगी. जिला प्रशासन ने बरसाना में लट्ठमार होली का आयोजन सुचारूपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तकरीबन 2750 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करने का निर्णय लिया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि पूरे कस्बे को छह जोन व 14 सेक्टरों में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि इनमें आगरा सहित झांसी, कानपुर, अलीगढ़, मेरठ व सहारनपुर क्षेत्र के 2750 के पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त खुफिया विभाग के पुलिसकर्मी भी सादे कपड़े में रहकर निगरानी करते रहेंगे.

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु यहां आते हैं, इसलिए इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये गए हैं. उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कस्बे के प्रवेश द्वारों पर 77 बैरियर लगाकर 39 स्थानों पर वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि रविवार को बरसाना की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे. उन्होंने बताया कि गोवर्धन, छाता, कोसीकलां और राजस्थान के कामां से कोई भी भारी वाहन बरसाना की तरफ नहीं जा सकेगा.

एसएसपी के मुताबिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए 6 अपर पुलिस अधीक्षक, 14 उपाधीक्षक, 60 थाना प्रभारी निरीक्षक, 300 उप निरीक्षक, 1200 आरक्षी व मुख्य आरक्षी, 40 महिला उप निरीक्षक, 130 महिला कांस्टेबल, 4 यातायात निरीक्षक, 50 यातायात उप निरीक्षक, 200 यातायात आरक्षी, 5 पीएसी की कम्पनी, 2 पीएसी फ्लड प्लाटून, बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दल, श्वान दस्ता आदि भी मौजूद रहेंगे.

उन्होंने बताया कि एक मार्च को फाल्गुन शुक्ल दशमी पर नन्दगांव, रंगभरनी एकादशी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रांगण में एवं ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रंगभरी होली के अवसर पर भी पुलिस का भारी सुरक्षा प्रबंध रहेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump ने Putin पर लगाया रूस को बर्बाद करने का आरोप
Topics mentioned in this article