विकास दुबे को पकड़ने में 40 थानों की फोर्स लगी, जिस JCB से पुलिस को रोका था उसी से ढहाया जा चुका है मकान

पुलिस ने सिर्फ विकास के ही दो घर नहीं तोड़े, बल्कि उसके मामा का वो घर भी जमीनदोज कर दिया जिसमें उन लोगों ने डिप्टी एसपी दवेंद्र मिश्रा तो शहीद कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
कानपुर:

कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के आरोपी विकास दुबे को पकड़ने के लिए 40 थानों की फोर्स लगा दी गई है. कानपुर में उसकी और उसके रिश्तेदारों की तीन-तीन विशाल कोठियों पर आज प्रशासन पहले ही बुल्डोजर चला चुका है. आज लखनऊ में भी उसके और उसके भाई के घर के कागजात फर्जी पाए गए हैं. जिस जेसीबी मशीन से विकास दुबे ने उसके घर आ रही पुलिस का रास्ता रोका था आज उसी जेसीबी से पुलिस ने विकास का घर ढहा दिया. जेसीबी की इन चोटों ने सिर्फ विकास दुबे की कोठी ही नहीं ध्वस्त की उसके अजय होने के मिथक को भी ध्वस्त कर दिया. आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया, 'लोगों का कहना था कि इसने गरीब लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा था और उस जमीन पर मकान बनाया था. और ये मकान जो विकास दुबे ने अपनी आपराधिक गतिविधियों को अड्डा बना रखा था, यहां पर आपराधिक गतिविधियां होती थी. हथियार जमा होते थे. नीचे बंकर बना रखा था.'

पुलिस को खबर मिली थी कि विकास ने घर में बने बंकर में और घर की दीवारों में हथियार छिपा रखे हैं. पुलिस ने जब वहां
खुदाई की तो उसे वहां हथियार और गोला बारूद का बड़ा जखीरा मिला.  गोला बारूद मिलने पर कानपुर ग्रामीण के एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया, 'कल ये सूचना मिली थी. गोला बारूद इतना शक्तिशाली हो सकता था कि उससे पूरा घर उड़ जाए. '

पुलिस ने सिर्फ विकास के ही दो घर नहीं तोड़े उसके मामा का वो घर भी जमीनदोज कर दिया जिसमें उन लोगों ने डिप्टी एसपी दवेंद्र मिश्रा तो शहीद कर दिया था. देवेंद्र मिश्रा को शायद ये भी एक श्रद्धांजलि थी. आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया, 'इसके पास से पुलिस की लूटी हुई 9 एमएम पिस्टल भी बरामद हुई है. इसने भी पुलिस के ऊपर गोलियां चलाई थी और इसके घर में खींचकर के हमारे सीओ साहब की नृशंस हत्या की गई थी.'

Advertisement

कॉन्ग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने विकास दुबे कांड और यूपी की कानून व्यवस्था पर यूपी के नेताओं से डिजिटल मीटिंग की और उन्हें कानपुर में घायल हुए सिपाहियों को देखने भेजा. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने कहा, 'बेखौफ अपराधी जिस निडरता के साथ लगातार अपराध को करते जा रहे हैं. कहीं ना कहीं इन्हें पूर्व की और वर्तमान की सरकारों का संरक्षण प्राप्त है.'

Advertisement

विकास दुबे के भाई के घर लखनऊ में छापा मारकर दो अंबेसडर कारें और एक बाइक पहले ही जब्त कर चुकी है. इनमें से एक कार एम परिवहन साइट पर सरकार के नाम है. आज पुलिस ने विकास और विकास के भाई के घरों के कागजात की भी जांच की जिन्हें पुलिस फर्जी बता रही है. 

Advertisement

Video: कानपुर का दरिंदा विकास दुबे, जिसे 40 थानों की पुलिस ढूंढ रही है...

Featured Video Of The Day
UP Encounter News: Yogi Adityanath के राज में पुलिस एनकांउटर का Data जारी, 238 अपराधी मारे गए