Kamlesh Tiwari Murder Case: पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू, मिली 3 आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड

कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) हत्याकांड में पुलिस को बड़ा सबूत मिला है. पुलिस ने रविवार को होटल के कमरे से खून से सना हुआ चाकू बरामद कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मिला खून से सना हुआ चाकू
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू
  • पुलिस ने खालसा होटल में छापा मारा था
  • ट्रांजिट रिमांड रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
यूपी:

कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) हत्याकांड में पुलिस को बड़ा सबूत मिला है. पुलिस ने रविवार को होटल के कमरे से खून से सना हुआ चाकू बरामद कर लिया. इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि होटल के इसी कमरे से उसने भगवा कपड़े और खून से सना तौलिया बरामद किया. पुलिस ने दो संदिग्धों की जानकारी मिलने पर खालसा होटल में छापा मारा था और कमरे को सील कर दिया था. पुलिस का यह भी दावा है कि उसने अपराध में शामिल पिस्टल भी बरामद कर ली है. 

लखनऊ पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'दो संदिग्धों ने खुद को शेख अशफॉक हुसैन और पठान मुईनुद्दीन अहमद के रूप में रजिस्टर्ड कराया. वे 17 अक्टूबर को रात 11.08 पर आए. अगले दिन सुबह 10.38 पर गए और दोपहर 1.21 पर वापस आए और 1.37 पर उन्होंने होटल छोड़ दिया. उनके कमरे से भगवा कपड़े और खून से सनी तौलिया बरामद हुई.'

कमलेश तिवारी के परिजनों से CM योगी की मुलाकात पर बोले अखिलेश यादव, दूसरों के प्रति भी ऐसी ही हमदर्दी...

Advertisement

बता दें कि हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित दफ्तर में निर्मम हत्या हुई थी. आरोपियों ने पहले उनका गला रेता था, फिर गोली मारी थी. कमलेश तिवारी की हत्या के बाद घटनास्थल से गुजरात की एक दुकान की मिठाई का डिब्बा मिला था. इसी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई थी. 

Advertisement

वहीं अहमदाबाद की एक अदालत ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की ट्रांजिट रिमांड रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस को दे दी. एक अधिकारी ने बताया कि अदालत ने रविवार शाम को आरोपियों मोहसिन शेख, फैजान और राशिद अहमद को 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड में उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया. आरोपियों को गुजरात एटीएस ने सूरत से गिरफ्तार किया था. 

Advertisement

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब इस हिंदूवादी नेता को मिली जान से मारने की धमकी, जांच शुरू

Advertisement

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह तीनों आरोपियों के साथ एक पुलिस टीम लखनऊ के लिए रवाना होगी. तीनों लोगों को गुजरात एटीएस ने एक दुकान से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था, जहां से उसने मिठाई खरीदी थी.

VIDEO: कमलेश तिवारी हत्याकांड: पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से की मुलाकात

Featured Video Of The Day
Saharanpur ADM पर सांसद इकरा हसन का गंभीर आरोप, 'Get Out' कहने पर कार्रवाई की मांग | UP Politics
Topics mentioned in this article