IRS अधिकारी योगेंद्र मिश्रा को किया गया सस्पेंड तो पिता ने वीडियो जारी कर बेटे के बेकसूर होने का किया दावा

योगेन्द्र के पिता गोविंद नारायण मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर अपने बेटे के बेकसूर होने का दावा किया है. गोविंद का आरोप है कि गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी IPS हैं और लखनऊ में ACP हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IRS अधिकारी योगेंद्र के पिता गोविंद मिश्रा

IRS अधिकारी और इनकम टैक्स के जॉइंट कमिश्नर योगेन्द्र मिश्रा को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया था. उन पर साथी IRS और इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग से झगड़े का आरोप है. मिश्रा पर गर्ग ने जान लेवा हमले का केस भी दर्ज कराया है. आरोप है कि दोनों के बीच इनकम टैक्स के ऑफिस में 29 मई को मारपीट हुई थी.

अब योगेन्द्र के पिता गोविंद नारायण मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर अपने बेटे के बेकसूर होने का दावा किया है. गोविंद का आरोप है कि गौरव गर्ग की पत्नी रवीना त्यागी IPS हैं और लखनऊ में ACP हैं. इसीलिए पुलिस उस मामले में सबूत नष्ट कर रही है. फर्जी मेडिकल रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है.

योगेन्द्र के पिता गोविंद का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने हटा दिया है. योगेन्द्र ने भी गौरव से खिलाफ मार पीट का मुकदमा करने की तहरीर दी है. योगेन्द्र की पत्नी नेहा द्विवेदी इस बारे में पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र सिंह सेंगर से भी मिली पर कुछ नहीं हुआ. 

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Legends Match रद्द, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Suresh Raina ने किया बॉयकॉट | BREAKING