पति को सता रहा था इस बात का डर, इसलिए साजिश रच पत्नी को घोषित करा दिया पागल

पति ने पत्नि का 70% दिमाग काम न करने का सर्टिफिकेट बनवा दिया. वहीं महिला को जब यह बात पता लगी तो वह इस सर्टिफिकेट को कैंसिल करने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूपी के बिजनौर के गांव मुबारकपुर के रहने वाले एक व्यक्ति अनिल कुमार साजिश रच अपनी ही पत्नी को पागल घोषित करा दिया. दरअसल पति का अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा होता रहता था. पत्नी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न कर सके, इसलिए पति ने पत्ती को पागल करने की साजिश कर डाली. पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ साजिश रचते हुए उसे डॉक्टर के यहां ले गया और पत्नी से कहा कि वह उसके लिए एक सर्टिफिकेट बनवा रहा है.

पत्नि का दिमाग काम न करने का सर्टिफिकेट बनवाया

इससे ₹1000 उसको महीना मिला करेंगे और उसको डराया धमकाया भी की उसको बोलना नहीं है. जिसके बाद पत्नी पति की बातों में आ गई. इसके बाद पति ने पत्नि का 70% दिमाग काम न करने का सर्टिफिकेट बनवा दिया. वहीं महिला को जब यह बात पता लगी तो वह इस सर्टिफिकेट को कैंसिल करने के लिए अस्पताल के चक्कर लगा रही है. वही डॉक्टर का कहना है कि मस्तिष्क की जांच के लिए कोई टेस्ट नहीं होता है. बयानों पर ही सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं.

पति ने पत्नी को डरा धमाकर बनवाया फर्जी सर्टिफिकेट

इस बारे में डॉक्टर्स ने बताया कि पति-पत्नी दोनों मेरे पास आए थे उनके बयानों के आधार पर ही हमने सर्टिफिकेट बनाया है. पीड़ित महिला का कहना है कि मुझे डरा धमका कर डॉक्टर के यहां लाए थे. मुझसे कहा था अगर तू बोलेगी तो तुझे मारूंगा पति ने हीं डॉक्टर को सब कुछ बताया और पागल घोषित करा दिया.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour
Topics mentioned in this article