यूपी के सैफुद्दीन ने मेरठ के साहिल को भी छोड़ा पीछे, पहले किए पत्नी के टुकड़े फिर मछली को खिलाया और...

पुलिस ने आरोपी सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है और इस समय वो जेल में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित महिला के परिवार का आरोप है कि सैफ़ुद्दी दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनकी पति ने एक बाग में ले जाकर अपनी पत्नी के कई टुकड़े कर दिए.
श्रावस्ती:

उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक सनकी पति ने पहले पत्नी की हत्या कर दी. फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. आरोपी पति की सनक यहां पर नहीं रुकी, उसने शव के कुछ हिस्सों को नहर में मछलियों को डाल दिया. जबकि शव के बचे हिस्सों को जलाने की कोशिश की. ये मामला श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के जब्दी गांव है. जानकारी के अनुसार आरोपी सैफुद्दीन अपनी पत्नी मुकीन उर्फ सबीना को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था. लेकिन रास्ते में उसने सबीना की हत्या कर दी. फिर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

इस तरह से खुला हत्या का राज

जब सबीना के भाई सलाहुद्दीन ने उसे फोन किया तो उसका फोन बंद आने लगा. उसे घरवालों से पता चला कि सबीना का पति उसे लेकर लखनऊ चले गया है. लेकिन शाम को उसकी बहन का पति क्षेत्र में ही टहलता दिखाई दिया. घरवालों को शक हुआ तो मंगलवार को सलाहुद्दीन ने अपनी बहन की गुमशुदगी की तहरीर थाने में दी.

पुलिस को मिला जला हुआ हाथ

पुलिस ने महिला की तलाश शुरू और सैफ़ुद्दीन से पुछताछ की. सैफ़ुद्दीन पुलिस को दो दिनों तक गुमराह करता रहा. लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद सैफ़ुद्दीन ने अपना गुनाह कुबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि एक बाग में घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी की बताई हुई जगह पर जब पहुंची को वहां पर सबीना का एक हाथ जला हुआ मिला. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई,

Advertisement

पुलिस ने सैफ़ुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि अपनी पत्नी की हत्या करने वाला सैफुद्दीन पुलिस की गिरफ्त में है. सैफुद्दीन ने पहले अपनी पत्नी के टुकड़े-टुकड़े किए फिर उसको जलकर राख कर दिया, जिसका जला हुआ कुछ हिस्सा मौके पर मिला .है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पीड़ित महिला के परिवार का आरोप है कि उसका पति अक्सर दहेज के लिए उसे परेशान करता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Prayagraj: बच्चे के साथ School में ही हुई हैवानियत, पिता ने लगाई Yogi से गुहार | Hamaara Bharat