सांसद प्रिया सरोज से कैसे मिले थे रिंकू सिंह? पहली मुलाकात से शादी की बात तक... यहां जानिए हर डिटेल

Rinku Singh Priya Saroj Wedding: टीम इंडिया के उभरते हुए स्टार रिंकू सिंह की शादी जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) की सांसद प्रिया सरोज से तय हो गई है और दोनों की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ में होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज.

Rinku Singh Priya Saroj Love Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह और मछलीशहर की युवा सांसद प्रिया सरोज की शादी की खबर अब पक्की हो गई हैं. खेल और राजनीति के इस हाई प्रोफाइल मिलन की शुरुआत 8 जून से होने जा रही है, जब लखनऊ में दोनों की रिंग सेरेमनी होगी. प्रिया सरोज के पिता और जौनपुर के केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने रविवार को इस रिश्ते की पुष्टि की.

प्रिया सरोज के पिता बोले- 18 नवंबर को वाराणसी में होगी शादी

तूफानी सरोज ने बताया कि रिंग सेरेमनी में परिवार के सदस्य करीबी मित्र और रिश्तेदार शामिल होंगे. शादी परंपरागत तरीके से इसी साल 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में होगी. इस शादी समारोह में क्रिकेट जगत के सितारे, बॉलीवुड हस्तियां, उद्योगपति और प्रमुख राजनेताओं को आमंत्रित करने की तैयारी चल रही है.

प्रिया सरोज के पिता ने आगे बताया कि अलीगढ़ में रिंकू सिंह के परिजनों से मुलाकात के बाद दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ.

कॉमन फ्रेड के जरिए मुलाकात, फिर दोस्ती और प्यार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती गई और फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया. सपा विधायक के करीबियों के अनुसार, शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होगी. दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए पर्याप्त समय लिया और अब एक नयी शुरुआत के लिए तैयार हैं.

प्रिया सरोज के पिता- दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते हैं

दोनों पिछले एक साल से ज्यादा समय से एक-दूसरे को पसंद कर रहे थे. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने कहा, ''रिंकू और प्रिया एक-दूसरे को पहले से जानते हैं. प्रिया की सहेली के पिता (जो एक क्रिकेटर हैं) के माध्यम से दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों ने परिजनों की रजामंदी से शादी का फैसला लिया.'' 

रिंकू के कोच बोले- सगाई का कार्यक्रम लखनऊ गोल्फ सिटी में होगा

रिंकू सिंह के कोच मसूद अमीनी ने कहा, “रिंकू का सगाई का कार्यक्रम लखनऊ में गोल्फ सिटी में है. यह 8 जून को है. इसमें घर वाले हैं और मुझे इनविटेशन भेजा गया है. बाकी जो अपने लोग हैं, जो क्रिकेटर हैं, उनको भी इनविटेशन भेजा गया है – वह भी होंगे.”

26 साल की प्रिया सरोज पहली बार की सांसद

बताते चले कि पेशे से अधिवक्ता 26 साल की प्रिया सरोज पहली बार सांसद बनी हैं. 27 साल के रिंकू सिंह ने भारत के लिए दो एकदिवसीय और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. आक्रामक बल्लेबाजी से पहचान बनाने वाले रिंकू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.

यह भी पढ़ें - 8 जून को रिंग सेरेमनी, रिंकू सिंह और प्रिया सरोज थामने जा रहे हैं एक दूसरे का हाथ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bihar Voter List | Parliament Monsoon Session | Donald Trump | Balasore Protest