नोएडा : होली और जुमे से पहले पुलिस का चेकिंग अभियान, 1255 गाड़ियों के चालान; 36 सीज

पुलिस ने 10 मार्च से शुरू किए गए इस अभियान में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में कुल 10047 लोगों की तलाशियां ली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नोएडा:

नोएडा पुलिस और आबकारी विभाग ने होली और रमजान को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था को कायम करने के लिए शराब की दुकानों की चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों और तमाम तरह के बाकी बंदोबस्त को चेक किया गया. पुलिस शराब पीकर गाडी चलाने वालों और खुले में शराब पीने वालो के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है.

  • पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया.

  • लोगों की जांच: कुल 10,047 लोगों की जांच की गई.

  • 116 लोगों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के लिए कार्रवाई हुई.

  • चेकिंग अभियान के दौरान 7,114 वाहनों की जांच की गई.

  • 1,255 वाहनों के चालान काटे गए और 36 वाहनों को सीज किया गया.
     

शराब पीकर गाड़ी चलाने पर एक्शन

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों एवं हुड़दंगियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने 10 मार्च से शुरू किए गए इस अभियान में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में कुल 10047 व्यक्तियों को चेक किया. जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के खिलाफ धारा 292 बीएनएस के तहत कुल 1136 व्यक्तियों पर, शराब पीकर गाडी चलाने वालों पर एमवी एक्ट के तहत कुल 116 के खिलाफ कार्रवाई की गई.

गांवों में भी शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील

पुलिस ने 7114 वाहन चेक करते हुये 1255 वाहनों के चालान किये गए और 36 वाहनों को सीज किया गया है. इसी क्रम में डीसीपी, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी तृतीय ग्रेटर नोएडा अरविंद कुमार ने कासना थाना क्षेत्र के ग्राम लड़पुरा, सिरसा समेत अन्य गांवों में ग्राम वासियों के साथ मीटिंग हुई. जिसमें ग्रामीणों को शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई.

माहौल बिगाड़ने वाले पर होगा सख्त एक्शन

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से बताया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या किसी भी प्रकार का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही, क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया गया कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. पुलिस ने जनता से सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की, ताकि सभी लोग अपने-अपने त्योहारों को शांति और उल्लास के साथ मना सकें.

जगह-जगह पर पुलिस टीम की पेट्रोलिंग

पुलिस लगातार पीस कमेटी के लोगों से मुलाकात कर अलग-अलग बैठक कर रही है और बताया जा रहा है कि होली और रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा. अगर कोई भी धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी. इसके साथ-साथ पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग भी कर रही है और जगह-जगह चेकिंग अभियान भी चलाए जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Mitali Raj On World Cup Win: Mithali Raj ने बताई Team India के जीतने की सबसे बड़ी वजह | IND vs SA