हरिद्वार: कांवड़ यात्रा के दौरान पर्दे से ढकी जाएंगी शराब की दुकानें, डीएम ने दिए निर्देश

कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले डीएम ने आबकारी विभाग को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद विभाग शराब के ठेकों और उनके आसपास लगे साइन बोर्ड को ढकने की तैयारी में लग गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कांवड़ यात्रा की तैयारियां यूपी में तेजी से चल रही हैं
  • हरिद्वार में शराब की दुकानों को पर्दों से ढकने के निर्देश जारी किए गए हैं
  • डीएम ने आबकारी विभाग को कांवड़ यात्रा के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं
  • शराब की दुकानों को ढकने का उद्देश्य श्रद्धालुओं की भावनाओं का ध्यान रखना है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हरिद्वार:

कावंड़ यात्रा बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है और इसे लेकर यूपी में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं. कांवड़ियों की सुविधाओं का हर संभव तरीके से ध्यान रखने का प्रयास किया जा रहा है और उसी के अनुरूप तैयारी की जा रही है. इसी बीच हरिद्वार में पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को परदे से ढक देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं. 

कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले डीएम ने आबकारी विभाग को इसके लिए निर्देश जारी किए हैं. इसके बाद विभाग शराब के ठेकों और उनके आसपास लगे साइन बोर्ड को ढकने की तैयारी में लग गया है. हरिद्वार जिले में दर्जनों ऐसी दुकाने हैं, जो कांवड़ रूट पर पड़ती हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत ना हो और किसी तरह के टकराव की स्थिति ना बने इस लिए एहतियातन आबकारी विभाग कांवड़ यात्रा अवधि में शराब की दुकानों को पर्दों से छुपा कर चलाया जाएगा.

शराब की दुकानों को पर्दे से ढकने का ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो और साथ ही अन्य लोगों को भी कोई परेशानी न हो. इसके साथ ही यह निर्देश भी जारी किए गए हैं कि कांवड़ियों के साथ कोई बदतमीजी नहीं की जाएगी और उन्हें आराम से आने और जाने दिया जाएगा. 

 

Featured Video Of The Day
सालों से बना बैठा था अघोरी, अब निकला Drug Mafia! | Hanumangarh | Mahakal | Ujjain