किताबों की जगह ईंटें: हापुड़ में मासूम बच्चों से स्कूल में करवाई जा रही मजदूरी, Video हुआ वायरल

जिन मासूम बच्चों के हाथों किताबें होनी चाहिए उन बच्चों के हाथों से टीचर ने ईंटों को थमा दिया. स्कूल के गेट पर मजदूरी कराते हुए बच्चों का वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हापुड़:

यूपी के हापुड़ नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूली बच्चे स्कूल के लिए आई ईंटों को ढोते नजर आ रहें. स्थानीय निवासियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. 

जिन मासूम बच्चों के हाथों किताबें होनी चाहिए उन बच्चों के हाथों से टीचर ने ईंटों को थमा दिया. स्कूल के गेट पर मजदूरी कराते हुए बच्चों का वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो साफ देखा जा सकता है. ट्रैक्टर ट्राली से बच्चों के द्वारा ईंटे उठवाकर स्कूल में रखवाई जा रहीं हैं.  वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने जब इसका वीडियो बना तो स्कूल की अध्यापिका यह कहते हुए सुनाईं दे रही हैं कि स्कूल का तो काम कर रहे हैं. 

नगर क्षेत्र के शिवगढी प्राथमिक विद्यालय के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारी रितू तोमर ने बताया  नगर क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय शिवगढी का एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है.  जिसमें कुछ बच्चों से काम कराते हुए दिखाया जा रहा है. जिसमें सम्बंधित ब्लॉक के  खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

-मोहम्मद अदनान की रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Weather News: दिल्ली वालों को अब गर्मी से मिलेगी राहत, Heat Action Plan में क्या-क्या?
Topics mentioned in this article