गला घोंटा, फिर शव को लाल सूटकेस में डाल 120 किमी दूर फेंक आया; जानें पुलिस ने कैसे किया खुलासा

हापुड़ दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर 8 दिन पूर्व लाल रंग के सूटकेश मे मिले शव के मामले मे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मृतक राखी की हत्या उसके पति नागेंद्र उर्फ अंशुल ने गला घोटकर कर दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

ठीक 8 दिन पहले उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था. बता दें कि यहां एक महिला का शव सूटकेस कें अंदर मिलने से हड़कंप मच गया था. जानकारी के मुताबिक, महिला की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे NH 9 के किनारे फेंका गया था. फॉरेंसिक टीम ने सूटकेस के अंदर से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम कराया है. अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने मृतिका की पहचान कर ली है. जानकारी के मुताबिक, मृतिका का नाम राखी है और इसकी हत्या पति ने ही की थी.

पूरी कहानी समझिए

हापुड़ दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर 8 दिन पूर्व लाल रंग के सूटकेश मे मिले शव के मामले मे पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. मृतक राखी की हत्या उसके पति नागेंद्र उर्फ अंशुल ने गला घोटकर कर दी थी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए अंशुल ने फिल्मी कहानी की तरह साजिश रची. और फिर मार्केट से लाल रंग का नया सूटकेस खरीद कर लाया. उसके बाद शव को सूटकेश के अंदर पैंक कर दिया, जिससे किसी को शक ना हो. उसके बाद अंशुल ने अपने पिता रमेश ( मृतक युवती का ससुर) और जीजा धीरज के साथ मिलकर. गुड़गांव से टैक्सी बुक कर अपने घर से 120 किलोमीटर दूर यूपी के हापुड़ जिले के नेशनल हाईवे 9 के किनारे सूटकेस के अंदर बंद शव को को फेंक कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक राखी के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

ऐसे हुई थी हत्या

जानकारी के अनुसार 16 नवंबर को नगर कोतवाली के नेशनल हाईवे 9 किनारे सूटकेश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने जब देखा तो सूटकेश के अंदर एक युवती की लाश मिली. जिसके बाद से पुलिस की कई टीम में जांच में जुट गई थी. पुलिस ने 8 दिन के अंदर हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त राखी पत्नी नागेंद्र उर्फ अंशुल निवासी ग्राम सिंह रावत थाना महोली जनपद सीतापुर व हाल पता गुड़गांव के रूप में हुई थी.

Advertisement

लव मैरिज हुई थी

2020 में मृतक राखी ने अंशुल से लव मैरिज हुई थी. अंशुल का अपनी पत्नी के साथ अपने घर वालों से बात करने को लेकर झगड़ा हुआ था. मृतक राखी अंशुल के परिजनों से बात करने को मना करती थी. लेकिन अंशुल अपने घर वालों की मदद करता था जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद 14 नवंबर को 2024 अंशुल ने अपनी पत्नी राखी की गला घोटकर हत्या कर दी और शव को मार्केट से खरीदकर लाए गए एक नए सूटकेश के अंदर पैक कर दी.

Advertisement

120 किमी शव को फेंका गया

फिर पति अंशुल ने अपने जीजा धीरज तथा पिता रमेश( मृतक राखी का ससुर)की मदद से गुड़गांव से ही एक टैक्सी को हापुड़ के लिए बुक किया. इसके बाद शव को बाइक पर रखकर बुक की गई टैक्सी तक लेकर पहुंचे उसके बाद टैक्सी से 120 किलोमीटर दूर आकर हापुड़ जिले के नेशनल हाईवे 9 के किनारे सूटकेश के अंदर लाश को फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वेगनर कार तथा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित मृतक राखी के पति और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह ने बताया: एक लड़की की डेड बॉडी को सूटकेश में रखकर फेंक दिया गया था. पुलिस ने उस घटना का सफल अनावरण किया है. जिस गाड़ी से सूटकेश लाकर फेंका गया था उस गाड़ी को ट्रेस करते हुए गुड़गांव तक पहुंचे. इसके बाद घटना का अनावरण हुआ है. जिस के बाद पता चला है.कि महिला का पति नागेंद्र उर्फ अंशुल ने सांस रोक करके गला दबाकर हत्या की थी. हत्या के बाद उसने अपने पिता रमेश और जीजा धीरज को बुला करके और गाड़ी को बुक करके और उस लाश को सूटकेश में रख करके हापुड़ लाकर का फेकवा दिया था.

Advertisement

अब उसका पति नागेंद्र उर्फ अंशुल गिरफ्तार हुआ है.साथ ही साथ उसके पिता रमेश गिरफ्तार हुए हैं. अभी बहनोई धीरज फरार है. गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. जिस गाड़ी से लाश को फेंका गया था. वह वेगनआर गाड़ी और उसे गाड़ी तक शव को ले जाने के लिए इस्तेमाल की गई. मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. पति-पत्नी का आपस का झगड़ा था.

नगर कोतवाली इंस्पेक्टर मुनीष प्रताप के नेतृत्व में 8 दिनों के अंदर घटना का सफल अनावरण किया गया. एसपी ने पुलिस टीम को बधाई दी.

Featured Video Of The Day
Atal Ganga Geet कार्यक्रम में Kumar Vishvas ने PM Modi को लेकर कही ये बात, Video Viral | NDTV India