चार बहन और मां के हत्यारे अरशद के कैसे थे पड़ोसियों से ताल्लुक? पढ़िए ग्राउंड रिपोर्ट

अरशद के मुताबिक- बस्ती वालों से घर छीनकर उनको बेघर कर दिया. उसके मुताबिक -उसका परिवार परेशान होकर धर्म परिवर्तन करना चाहता था. इसमे वह सीएम योगी से भी गुहार लगा रहा है कि दोषियों की खिलाफ कार्रवाई की जाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

लखनऊ के होटल में एक हैरान कर देने वाला सामने आने से पूरे देश में हड़कंप मच गया है. दरअसल, यूपी की राजधानी में चार लड़कियों समेत एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि घर का चिराग ही परिवार का काल बना है. बेटे ने अपनी मां और चार बहनों की गला घोंटकर और हाथ की नसें काटकर हत्या कर डाली. पुलिस ने आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.

हत्यारे का वीडियो भी सामने आया

इस बीच हत्यारे अरशद का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वह कबूल कर रहा है कि उसने अपने पिता के साथ मिलकर मां और चार बहनों को हत्या कर दी. रात करीब 2 बजे शूट किए गए इस वीडियो में वह दम तोड़ चुकी और आखिरी सांसें ले रही अपनी बहनों को दिखा रहा है और इसके लिए गली वालों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. वीडियो में अरशद बस्ती वालों पर उसके परिवार को परेशान करने और उसकी बहनों को हैदराबाद में बेचने की साजिश का आरोप लगा रहा है.

क्या कहा हत्यारे ने?

अरशद के मुताबिक- बस्ती वालों से घर छीनकर उनको बेघर कर दिया. उसके मुताबिक -उसका परिवार परेशान होकर धर्म परिवर्तन करना चाहता था. इसमे वह सीएम योगी से भी गुहार लगा रहा है कि दोषियों की खिलाफ कार्रवाई की जाए. इस वीडियो में अरशद ने क्या क्या कबूल किया है. हालांकि, जब इस मामले पर एनडीटीवी की टीम पड़ोसियों से पूछताछ की तो कुछ अलग ही मामला सामने आया है. 

कैसे थे पड़ोसियों से ताल्लुक?

  • एक पड़ोसी ने बताया कि अरशद इस घर में बीते 15 साल से रह रहा है. उसने बताया कि वो खुद को दिल्ली का बताता था. पड़ोसी ने कहा कि मुस्लिम होने के बाद उसने घर के बाद हिन्दू मंत्र का स्टीकर लगाया हुआ है, पड़ोसियों से वो कहता था कि वो दिल्ली का रहने वाला है.
  • अरशद ने अपने वीडियो में जिन 9 पड़ोसियों का नाम लिया उसमें अहमद का नाम है, एनडीटीवी की टीम ने अहमद के भाई शकूर के साथ बातचीत की है. बातचीत के दौरान  शकूर ने कहा कि सारे आरोप गलत है, अरशद खुद अपने पड़ोसियों से झगड़ा करता था. इसमें कुछ महिलाओं से बातचीत की है वो बता रही है कि अरशद के पिता के पिता की पहली शादी   की लड़की थी जिसका इन लोगों ने इलाज नहीं कराया और उसके मौत हो गई.
  • वीडियो में अरशद ने अपने पड़ोसी आफताब का नाम भी लिया है, आफताब की मां मीणा बेगम के मुताबिक, उनका अरशद से कोई झगड़ा नहीं है, बल्कि एक दिन अरशद एक पड़ोसी पर पत्थर फेंक रहा था जब उसके बेटे ने मना किया तो वो मेरे बेटे से भिड़ गया.
  • एक और महिला मीणा से बात की है. मीणा के मुताबिक अरशद बहुत झगड़ालू है. उसने हाल ही में एक पड़ोसी अलीम को आधा मकान बेचा था, उसमें जिन लोगों ने गवाही दी थी उनका भी नाम अरशद ने वीडियो में लिया है. अरशद के घर में जब लड़की मर गई थी तो वो लड़की को घर में ही दफनाना चाहता था जिसका पड़ोसियों ने विरोध किया था.
Featured Video Of The Day
Mumbai: Mira Road पर एक Shopping Centre में कारोबारी की गोली मारकर हत्या