नोएडा एक्सटेंशन और गाजियाबाद वालों के लिए गुडन्यूज, शाहबेरी एलिवेटेड रोड हुआ मंजूर, जानें डिटेल्स

Greater Noida Authority Budget 2025: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने शनिवार को अपना बजट पेश कर दिया. इस बजट में ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4 से एनएच 24 तक शाहबेरी एलिवेटेड रोड को मंजूरी दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4 से एनएच 24 तक शाहबेरी एलिवेटेड रोड को मंजूरी.

Greater Noida Budget 2025: शनिवार 29 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 138वीं बोर्ड बैठक में 2025-26 के बजट को पास किया गया. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का इस साल का बजट 5600 करोड़ रुपए का है. इस बजट में ग्रेटर नोएडा में जमीन अधिग्रहण के साथ-साथ फ्लाईओवर निर्माण, एलिवेटेड रोड सहित कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. ग्रेनो प्राधिकरण के बजट में शामिल एक अहम प्रस्ताव शाहबेरी एलिवेटेड रोड का है. ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4 से एनएच 24 तक शाहबेरी एलिवेटेड रोड (Shahberi Elevated Road) का निर्माण होगा. इससे नोएडा एक्सटेंशन और गाजियबाद जाने-वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का 5597 करोड़ रुपए का बजट पास

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5597 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. प्रदेश के मुख्य सचिव और नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 29 मार्च को संपन्न बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग गई है. 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बजट में इन चीजों पर जोर

आगामी वित्त वर्ष में सर्वाधिक जोर जमीन अधिग्रहण, विकास एवं निर्माण कार्यां पर रहेगा. इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने तथा गांवों व सेक्टरों के विकास कार्यों पर रहेगा. इसके साथ ही आगामी वित्त वर्ष में आमदनी और खर्च की रकम भी बराबर रहने का आकलन लगाया गया है.

Advertisement

सीईओ बोले- निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने पर जोर

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा के प्रति औद्योगिक निवेशकों का रुझान तेजी से बढ़ा है. तमाम निवेशक उद्योग लगाने के लिए जमीन मांग रहे हैं. उनको जमीन उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है. 

Advertisement

शाहबेरी एलिवेटेड रोड को बोर्ड से मंजूरी

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चार से एनएच-24 तक शाहबेरी होते हुए एलिवेटेड रोड बनाने के प्रस्ताव पर भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने मुहर लगा दी है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आबादी तेजी से बढ़ रही है. आने वाले 10 वर्षों में 15 से 20 लाख आबादी रहने वाली है. नोएडा एयरपोर्ट के शुरू होने से भी यातायात का लोड बढ़ेगा. इसे ध्यान में रखते हुए एक मूर्ति चौराहे से एनएच-24 तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है.

Advertisement

गूगल मैप से निकाली गई प्रतीकात्मक तस्वीर.

400 करोड़ रुपए से शाहबेरी एलिवेटेड रोड का होगा निर्माण

इस पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से सहमति मिल चुकी है. निर्माण में सहयोग के लिए भी एनएचएआई तैयार हो गया है. प्राधिकरण बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद अब इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी. इसे बनाने में लगभग 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. 

Advertisement

शाहबेरी एलिवेटेड रोड से 10 लाख लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

एलिवेटेड रोड के बनने से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद व नोएडा एयरपोर्ट आने-जाने वालों को सहूलियत होगी. इसलिए रीजलन कनेक्टीविटी रोड मानते हुए इस रोड पर होने वाले खर्च को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे. इसके निर्माण से करीब 10 लाख लोगों को आवागमन सुगम होगा.
 

Featured Video Of The Day
UP में शांतिपूर्वक मनाया गया Eid Festival, फिर Akhilesh ने क्यों उठाए सवाल? | Metro Nation @ 10