न लाइट-न पानी, बाथरूम के पास कैमरे... ट्रेनी महिला सिपाहियों के प्रदर्शन से खफा योगी की 3 अफसरों पर गाज

गोरखपुर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज की ट्रेनी महिला कांस्टेबल बुधवार को जब बाथरूम के पास कैमरे जैसे आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रही थीं, सीएम योगी भी शहर में थे. बाद में, उन्होंने कमांडेंट, प्लाटून कमांडर को सस्पेंड कर दिया. पीएसी के डीआईजी को हटा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गोरखपुर में महिला ट्रेनी कांस्टेबलों ने बाथरूम के पास कैमरे और खराब इंतजाम का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.
  • पीएसी के एडीजी आर.के. स्वर्णकार ने मौके पर जाकर जांच की और बाथरूम में कैमरे के आरोपों को गलत बताया.
  • नाराज सीएम ने कमांडेंट और प्लाटून कमांडर को सस्पेंड कर दिया, पीएसी के डीआईजी को पद से हटा दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

यूपी के गोरखपुर में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) में ट्रेनी महिला कांस्टेबलों ने बुधवार को जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बाथरूम के पास कैमरे लगे होने और बिजली-पानी के खराब इंतजाम समेत कई गंभीर आरोप लगाए. घटना से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने कमांडेंट आनंद कुमार और प्लाटून कमांडर संजय राय को निलंबित कर दिया. पीएसी के डीआईजी रोहन पी.कनय को हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है. 

ट्रेनी कांस्टेबलों ने क्या-क्या आरोप लगाए?

गोरखपुर के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में प्रशिक्षण ले रही महिला कांस्टेबलों ने बुधवार सुबह गेट पर जोरदार हंगामा किया. उनका आरोप था कि महिलाओं के बाथरूम के पास कैमरे लगे हैं. जिस वॉशरूम के पास वो नहाती हैं, वहां कोई व्यवस्था नहीं है. उन्हें खुले में नहाने पर मजबूर किया जाता है. बराबर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं.

इधर प्रदर्शन, उधर सीएम मौजूद

ये भी आरोप लगाया कि 600 रिक्रूट महिला सिपाहियों को तीन दिन से पीने का पर्याप्त पानी भी नहीं मिला है. बिजली के पंखे सिर्फ दो लगे हैं. जब एक्स्ट्रा पंखा लगाने की मांग की गई तो अंदर से अधिकारी बोले कि इसका पैसा लगेगा. कूलर भी खराब है. कांस्टेबलों ने दावा किया कि पूरी रात बिजली गायब रही. एक-एक घंटे ही बिजली आई. इन आरोपों को लेकर ट्रेनी महिला कांस्टेबल जब प्रदर्शन कर रही थीं, उस वक्त सीएम योगी भी गोरखपुर में मौजूद थे. 

बाथरूम में कैमरे के आरोप गलत: एडीजी

ट्रेनी महिला कांस्टेबलों के प्रदर्शन के बाद, मामले की गंभीरता को देखते हुए पीएसी के एडीजी आर.के. स्वर्णकार को लखनऊ से तुरंत गोरखपुर भेजा गया ताकि वे मौके पर जाकर जांच कर सकें. शुरुआती जांच में एडीजी स्वर्णकार ने बाथरूम में कैमरे होने के आरोपों को गलत बताया.

अफसरों पर गिरी सीएम योगी की गाज

इसके बाद, सीएम योगी ने देर शाम सीनियर अधिकारियों की बैठक ली. मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरी नाराजगी जताई और लापरवाही के आरोप में तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया. इनमें कमांडेंट आईपीएस अधिकारी आनंद कुमार, प्लाटून कमांडर संजय राय शामिल हैं. पीएसी के डीआईजी रोहन पी. कनय को पद से हटाकर वेटिंग में डाल दिया गया है. नाराज योगी ने पीएसी के ए़डीजी आरके स्वर्णकार को भी जमकर फटकार लगाई. 

Featured Video Of The Day
Janmashtami 2025: Mathur में CM Yogi ने की श्रीकृष्ण की पूजा, दही हांडी और भव्य आयोजनों की धूम
Topics mentioned in this article