"तबीयत स्नान करने से ही ठीक होगी": महाकुंभ को लेकर NDTV से बोले गोरखपुर सांसद रवि किशन

Gorakhpur MP Ravi Kishan On Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान करने देश ही नहीं विदेश से भी काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. जानिए गोरखपुर सांसद ने इस पर क्या कहा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gorakhpur MP Ravi Kishan On Mahakumbh: रवि किशन महाकुंभ स्नान के लिए संगम पहुंचे हुए हैं.

Gorakhpur MP Ravi Kishan NDTV Exclusive: भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर से बीजेपी सांसद और महादेव के भक्त रवि किशन ने संगम तट पर एनडीटीवी से महाकुंभ पर एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने महाकुंभ, अखिलेश यादव, हर्षा रिछारिया समेत अन्य मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने अखिलेश यादव को कहा कि यूपी तो उनका घर है. अपने घर में स्नान करने क्यों नहीं आ रहे? उन्हें आना चाहिए. तबीयत ख़राब होने के बावजूद रवि किशन स्नान करने आए. कहा तबीयत स्नान करने से ही ठीक होगी.

परिवार को लेकर ये बोले

रवि किशन ने कहा कि उनके पिता पुजारी थे और वो भी महाकुंभ आते थे. अपने परिवार के अतीत पर उन्होंने कहा कि बात करता हूं तो उसी में डूब जाता हूं और आज आनंद है, इसलिए क्या पुरानी बातें करें. रवि किशन ने कहा कि ये महाकुंभ विशेष है. 144 बाद ऐसा संयोग आया है. इसलिए सबको आना चाहिए. उन्होंने एनडीटीवी के ज़रिए लोगों से महाकुंभ में आने की अपील की.

केंद्रीय सैनिक बोर्ड के सदस्य बने

आपको बता दें कि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला को केंद्रीय सैनिक बोर्ड के सदस्य के रूप में हाल ही में नामित किया गया है. इस नामांकन के तहत उन्हें देश के सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करना होगा. इस नियुक्ति की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया था कि यह सरकार का सांसद रवि किशन पर गहरा विश्वास और उनके कार्यों के प्रति सराहना को दर्शाता है. उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि सांसद रवि किशन इस नई जिम्मेदारी को अपने बहुमूल्य समय और समर्पण के साथ निभाएंगे.
 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की 'हाइड्रोजन बम' की ये Mystery Girl है कौन? | Bihar Elections 2025 | Bihar Voter List