गाजियाबाद: रिपोर्ट दर्ज कराने आए शख्स की थाने के बाहर गोली मारकर हत्या, कई पुलिस अधिकारी सस्पेंड

पुलिस फिलहाल घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थाने के बाहर युवक की गोली मारकर हत्या
गाजियाबाद:

गाजियाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की थाने के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मामला मुरादनगर की बताई जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने जिस शख्स की गोली मारकर हत्या की है वह झगड़े के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने जा रहा था. पुलिस ने मृतक की पहचान पिंटू के रूप में की गई है. 

पुलिस के अनुसार इस घटना में शामिल आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीड़ित शख्स पुलिस थाने अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहा था. पुलिस ने फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

एनडीटीवी की खबर का हुआ असर

इस मामले में मुरादनगर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र तोमर को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही इस घटना को लेकर नाइट शिफ्ट में रहे सब इंस्पेक्टर सूबे सिंह भी सस्पेंड किया गया है. इन दोनों के अलावा एक और अधिकारी को संस्पेंड किया गया है. जिनका नाम मोहित सिंह बताया गया है. 
 

(इनपुट विपिन ) 

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest
Topics mentioned in this article