हापुड़ में 40 बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, जांच में जुटी वन विभाग की टीम

वन विभाग के अधिकारियों ने बंदरों के शवों को कब्जे में ले लिया और जांच के लिए आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) बरेली भेजा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बंदरों के शव के पास से गुड और तरबूज भी मिले हैं.
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में करीब 40 बंदरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. इतनी संख्या में बंदरों की मौत से स्थानीय लोगों के अलावा वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बंदरों की हत्या की गई है. फिलहाल, वन विभाग के अधिकारियों ने बंदरों के शवों को कब्जे में ले लिया और जांच के लिए आईवीआरआई (इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट) बरेली भेजा जा रहा है.

वन विभाग के अधिकारी संजय मॉल ने बताया कि वन विभाग की टीम को बंदरों के शव के पास से गुड और तरबूज भी मिले हैं. जिससे प्रतीत हो रहा है कि गुड और तरबूज में बंदरों को कुछ मिलाकर दिया गया है, जिससे बंदरों की मौत हुई है. फिलहाल इस मामले जांच की जा रही है, जांच के बाद इस मामले के बारे में और ज्यादा मालूम हो पाएगा.

ये भी पढ़ें : पंजाब : पटियाला में गुरुद्वारा परिसर में शराब पी रही महिला की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें : Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 801 केस सामने आए

Featured Video Of The Day
UP Assembly Elections 2027: CM Yogi के खिलाफ Akhilesh Yadav का 25 हज़ार वाला प्लान!
Topics mentioned in this article