नोएडा की रेजिडेंशियल सोसायटी के बाजार में लगी आग

शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद बाजार के भूतल में एक किराने की दुकान के बाहर रखे सामान में आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बृहस्पतिवार को नोएडा की अलग सोसायटी के फ्लैट में एसी विस्फोट होने से आग लग गई थी

उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को एक बहुमंजिला आवासीय सोसायटी के बाजार की एक दुकान के बाहर आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-119 स्थित आम्रपाली जोडिएक में लगी आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद बाजार के भूतल में एक किराने की दुकान के बाहर रखे सामान में आग लग गई.

उन्होंने बताया कि इस घटना में आसपास की कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया. पुलिस के अनुसार, किराना स्टोर के अंदर रखे सामान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बृहस्पतिवार सुबह नोएडा सेक्टर-100 स्थित ‘लोटस बुलेवार्ड सोसायटी' की 10वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में एयर कंडीशनर में विस्फोट होने से आग लग गई थी, जबकि रात में सेक्टर-31 स्थित एक घर में भी आग लगने की सूचना मिली थी. अधिकारियों के अनुसार, दोनों घटनाओं में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top International News April 7: Russia का Ukraine पर बड़ा Missile और Drone Attack | Zelenskyy |Putin