वाराणसी में गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के अरघे में एक महिला के गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर
जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से ये महिला श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन के दौरान अरघे में गिर गई हैं. जो वीडियो अब वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि किस तरह से महिला पहले बाबा के दर्शन करती है और बाद में वह एकाएक बाबा विश्वनाथ को छूने की कोशिश करती है. इसी कोशिश के दौरान उसका संतुलन बिगड़ता है और वह गर्भगृह में गिर जाती है. आपको बता दें इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. पिछले सला भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था.
कई पुलिसकर्मियों को किया गया था निलंबित
पिछले साल भी एक ऐसी ही घटना सामने आई थी. उस दौरान जब महिला के गर्भगिरी में गिरने की घटना सामने आई थी तो उसके बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए ड्यूटी पर लापरवाही बरतते हुए एक उप निरीक्षक, एक आक्षी और तीन महिला आरक्षियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की थी.