बहू के इश्क में बेटे का कत्ल, साजिश ऐसी शातिर रची कि केस सुलझाने में पुलिस को लगे 4 महीने

बहू के इश्क में पागल आरोपी पिता ने पहले बेटे के सीने पर लोहे की रॉड हमला किया और फिर उसी जख्म में कारतूस लगा दिया, फिर पुलिस को बताया कि बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आगरा में बहू के प्यार में पिता ने की बेटे की हत्या.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आगरा के लडमडा गांव में पिता ने बहू को पसंद करने के कारण बेटे की हत्या की थी.
  • पिता ने बेटे के सीने पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या को आत्महत्या का रूप दिया था.
  • पुलिस को मामले का खुलासा करने में करीब चार महीने की जांच करनी पड़ी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Agra Crime News: प्यार की अमिट निशानी ताजमहल के लिए पूरी दुनिया में मशहूर उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां बहू के इश्क के पागल एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या कर दी. बेटे की हत्या के लिए आरोपी ने ऐसी शातिर साजिश रची कि उसे सुलझाने में पुलिस को 4 महीने का वक्त लगा. शुक्रवार को पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने पहले बेटे के सीने पर लोहे की रॉड हमला किया और फिर उसी जख्म में कारतूस लगा दिया, फिर पुलिस को बताया कि बेटे ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.

आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के लडमडा गांव का मामला

हैरान कर देने वाला मामला आगरा में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लडमडा गांव का है. गांव का रहने वाले चरण सिंह अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह के साथ रहते था. बेटे पुष्पेंद्र की शादी के बाद उसका पिता चरन सिंह अपने बेटे की पत्नी यानी बहु को पसंद करने लगा जिसकी जानकारी जब उसके बेटे को हुई तो उसने विरोध किया.

इसी बात पर बेटा पुष्पेंद्र अपने पिता का घर छोड़ कर अपनी पत्नी के साथ मथुरा के रहने लगा . 14 मार्च को होली के दिन बेटा पुष्पेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर पर होली पर होली के त्यौहार पर आया था.

होली पर पत्नी के साथ घर आया था बेटा, तभी पिता ने की हत्या

बेटा अपनी पत्नी के साथ होली खेलने के लिए घर आया, तभी पिता चरन सिंह ने अपनी बहु से फिर से अभद्रता कर दी जिसके बाद पिता चरन सिंह और बेटे पुष्पेंद्र के बीच फिर से विवाद हुआ. गुस्से में आए पिता चरन सिंह ने अपने बेटे पुष्पेंद्र के सीने में लोहे की सबल से हमला कर किया, धारदार हमले में पुष्पेंद्र की मौत हो गई.

Advertisement

बेटे के जख्म में फंसाया कारतूस

बेटे की हत्या की बात छिपाने के लिए पिता चरण सिंह ने गजब की साजिश भी रची. पिता ने लोहे के रॉड से बेटे की पीट-पीटकर जान ली. फिर बेटे के सीने पर हुए जख्म में एक गोली को फंसा दिया. जिसके बाद पुलिस को बताया कि उसके बेटे पुष्पेंद्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है.

Advertisement

4 महीने की जांच के बाद पिता गिरफ्तार

करीब चार महीने की जांच पड़ताल के बाद जो सच पुलिस के सामने आया, उसे जानकर दंग रह गए. पुलिस की जांच में निकलकर सामने आया कि पिता चरन सिंह ने ही अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह की हत्या की है. करीब चार महीने के बाद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया और आरोपी पिता चरन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

एसीपी ने बताया- बहू के कारण पिता-बेटे में

हैरान कर देने वाले हत्याकांड पर एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि करीब चार महीने बाद फोरेंसिक जांच और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है. पहले परिवार ने आत्महत्या की कहानी बताई थी लेकिन कड़ी पूछताछ और जांच पड़ताल में सच सामने आया. बहु को लेकर पिता और बेटे में विवाद की स्थिति थी, आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: 'जब Munir का बेटा-बेटी आतंकी हमले में मरेंगे तब आंख खुलेगी'- ले. नरवाल के पिता