बेरहम मां के बाद कातिल बाप.. इंश्योरेंस के पैसों के लिए अपने ही बेटे की करवा दी हत्या!

मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अनिकेत के पिता बाबूराम शर्मा और सुपारी किलर असलम उर्फ सुल्तान, तहब्बुर मैवाती और साजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अभी भी अमरोहा के अधिवक्ता आदेश कुमार और उसके साथी विजयपाल सिंह की तलाश कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीमा क्लेम के लालच में पिता ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी.
  • मृतक अनिकेत शर्मा के नाम पर दो करोड़ दस लाख रुपए की एक्सीडेंटल बीमा पॉलिसी थी.
  • पिता बाबूराम शर्मा ने हत्या के लिए साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी देकर अन्‍य लोगों को इस वारदात में शामिल किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

एक पिता के कंधे पर सबसे बड़ा बोझ बेटे का जनाजा होता है, लेकिन बदलते वक्‍त में कुछ लोगों के लिए पैसों की खनक के आगे रिश्‍तों के कोई मायने नहीं रह जाते हैं. फिर वो रिश्‍ता बाप-बेटे का ही क्‍यों न हो. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आई एक वारदात ने बेटे के लिए पिता के असीम प्रेम की परंपरागत सोच की नींव को हिलाकर रख दिया है. यहां पर बीमा क्लेम के लालच में एक पिता ने अपने ही बेटे की हत्या करवा दी. पिता ने भाड़े के हत्यारों को साढ़े तीन लाख रुपए की सुपारी दी थी. हत्या के बाद लाश को सड़क किनारे फेंककर एक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की गई. मरने वाले अनिकेत शर्मा के नाम पर 2 करोड़ 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा था.

मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि अनिकेत के पिता बाबूराम शर्मा और सुपारी किलर असलम उर्फ सुल्तान, तहब्बुर मैवाती और साजिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अभी भी अमरोहा के अधिवक्ता आदेश कुमार और उसके साथी विजयपाल सिंह की तलाश कर रही है.

26 नवंबर को मिला था युवक का शव

26 नवंबर को कुन्दरकी थाना क्षेत्र के मोहनपुर में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था. पहले लगा कि मामला एक्सीडेंट का है, लेकिन पोस्टमार्टम में साफ हुआ कि युवक की सिर में रॉड मारकर हत्या की गई है. पहचान होने पर पता चला कि मृतक अनिकेत शर्मा (30) था. पिता लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा और इसे हादसा बताता रहा.

पुलिस पूछताछ में पिता ने कबूला अपराध

पुलिस जांच में सामने आया कि अनिकेत के नाम पर 2.10 करोड़ का एक्सीडेंटल बीमा था, जिसे बाबूराम छुपा रहा था. पूछताछ में बाबूराम टूट गया और उसने कबूला कि बीमा क्लेम के लिए बेटे की हत्या करवाई थी. एसपी ग्रामीण ने कहा कि चार आरोपी गिरफ्तार हैं और दो अभी फरार हैं. उन्‍होंने कहा कि अन्‍य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बेहद करीबी रिश्‍तों की दरकती जमीन का यह कोई पहला उदाहरण नहीं है. हाल ही में पानीपत की पूनम का मामला सामने आया है, जिसने अपने बेटे सहित चार बच्‍चों की हत्‍या कर दी. पुलिस ने कहा कि पूनम ने खूबसूरत दिखने की सनक' के चलते इन अपराधों को अंजाम दिया. पूनम ने खासतौर पर सुंदर लड़कियों को निशाना बनाया. वह नहीं चाहती थी कि कोई उससे "ज्‍यादा सुंदर" दिखे. 

(मिर्जा गालिब के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Putin India Visit: राष्ट्रपति भवन में पुतिन को मिला Guard Of Honour, दी गई तोपों की सलामी | PM Modi
Topics mentioned in this article