उत्तर प्रदेश : कलयुगी शिक्षक करता था अश्लील हरकतें , छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार

छात्रा के परिजनों की शिकायत पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही की है और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक कलयुगी शिक्षक की शिकायत नाबालिक छात्रा के परिजनों ने पुलिस से की. कलयुगी शिक्षक नाबालिक छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करता , इतना ही नहीं बॉय फ्रेंड बनाना का दबाव भी बनाता था, जिससे परेशान होकर 10वीं की छात्रा ने पूरी कहानी अपने परिजनों को बता दी, जिसके बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. जिस शिक्षक के पास अपने सुनहरे भविष्य के सपने लिए पढ़ाई के लिए जाती थी, उसी शिक्षक ने गुरु और छात्रा के रिश्ते को तार तार कर दिया.

ताजनगरी आगरा में एक शिक्षक ने 10वीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकतें की, शिक्षक लगातार छात्रा को परेशान कर रहा था. इतना ही नहीं, शिक्षक छात्रा पर बॉयफ्रेंड बनाने का दवाब भी बना रहा था. शिक्षक की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने अपने परिजनों को पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाना न्यू आगरा में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोपी शिक्षक गणित का अध्यापक है और अपनी गुरू वशिष्ठ ने नाम से कोचिंग भी चलाता है. कोचिंग में 10वीं की छात्रा मैथ्स की क्लास ले रही थी पर क्या पता था कि जिस शिक्षक से वह अपने भविष्य के लिए ज्ञान और विद्या लेना चाह रही थी. वहीं शिक्षक अपनी गलत नियत जमाए बैठा है. आरोप शिक्षक पुनीत लगातार छात्रा के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था और छात्रा से कहता था कि तुम्हारा कोई बाय फ्रैंड नहीं तो मुझे अपना बाय फ्रैंड बना लो.

छात्रा के परिजनों की शिकायत पर थाना न्यू आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कार्यवाही की है और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने वाला आरोपी शिक्षक पुनीत वशिष्ठ गुरू वशिष्ठ के नाम से कोचिंग सेंटर चलाता है. आरोपी पुनीत छात्रा पर बॉय फ्रेंड बनाने का दबाव बना रहा था. छात्रा कोचिंग में पढ़ाई करने जाती पर आरोपी शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकतें करता था.

इस पर मामले पर एसीपी हरिपर्वत विनायक भोंसले ने बताया कि 25 जून को थाना न्यू आगरा पर शिकायत दर्ज कराई गई कि उनकी बच्ची जो 10वीं की नाबालिक छात्रा है, उसके साथ कोचिंग में मैथ्स का टीचर है जिसका नाम पुनीत है, अभियुक्त छात्रा पर दबाव बना रहा था कि छात्रा उसे बॉय फ्रेंड बना ले. शिकायत दर्ज कर तत्काल थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया. चूंकि छात्रा नाबालिक है तो उसके 164 के बयान दर्ज कराए जा रहे है उसके बाद आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

लक्ष्मीकांत शर्मा की रिपोर्ट
Featured Video Of The Day
India VS West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान