इटावा: शौचालय न बनाए जानें पर दबंग ने ग्राम प्रधान को मारा धक्का, हुई मौत

दबंग के धक्का मारने से जमीन पर गिरे प्रधान शंभू दयाल बाल्मिकी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आरोपी दबंग को हिरासत में ले लिया है. ग्राम प्रधान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी के इटावा जिले के दुगावली गांव में शौचालय न बनने को लेकर दबंग ने ग्राम प्रधान शंभू दयाल बाल्मीकी की हत्या कर दी
  • ग्राम प्रधान की उम्र पचासी वर्ष थी और दबंग युवक ने उनसे शौचालय की मांग को लेकर विवाद के बाद धक्का दिया.
  • धक्का लगने के कारण ग्राम प्रधान जमीन पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इटावा:

यूपी के इटावा के एक गांव में शौचालय नहीं बनाए जाने को लेकर दबंग ने धक्का देकर ग्राम प्रधान की हत्या कर दी. दबंग के धक्का देने के कारण ग्राम प्रधान शंभू दयाल बाल्मीकी की मौत हो गई. उनकी उम्र 85 वर्ष थी. जानकारी के मुताबिक दबंग अपने घर में शौचालय की मांग करने के लिए प्रधान के पास गया था लेकिन इसी बीच कहासुनी हो गई और इसके बाद दबंग युवक ने ग्राम प्रधान को धक्का मार दिया.

दबंग के धक्का मारने से जमीन पर गिरे प्रधान शंभू दयाल बाल्मिकी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आरोपी दबंग को हिरासत में ले लिया है. ग्राम प्रधान के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के दुगावली गांव का है. 

एसपी ग्रामीण श्रीश चंद्र ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी मुकेश यादव को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक ग्राम प्रधान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है.

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor पर Lok Sabha में महासंग्राम: Rahul Gandhi vs PM Modi, Amit Shah का बड़ा खुलासा