उत्तर प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में भूकंप के हल्के झटके आए, हालांकि इसकी तीव्रता कम थी, इसलिए ये उतने महसूस नहीं हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

यूपी के गौतमबुद्ध नगर में 10 बजकर 14 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके आए. हालांकि इसकी तीव्रता कम थी, इसलिए ये  उतने महसूस नहीं हुए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 1.9 रही.

बता दें कि 5 मई को तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद जिले में सोमवार को 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप के झटके शाम 6:50 बजे महसूस किए गए. इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली थी.

वहीं 3 मई को उत्तरी गुजरात में शुक्रवार देर रात 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. आईएसआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि भूकंप शुक्रवार देर रात तीन बजकर 35 मिनट पर दर्ज किया गया और इसका केंद्र बनासकांठा जिले में वाव के पास था. गांधीनगर स्थित संस्थान ने कहा कि भूकंप वाव से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व (ईएनई) में 4.9 किलोमीटर की हराई में दर्ज किया गया।

गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (जीएसडीएमए) के अनुसार, गुजरात भूकंप के लिहाज से अत्यधिक जोखिम वाला क्षेत्र है और पिछले 200 साल में नौ बड़े भूकंपों का सामना कर चुका है. जीएसडीएमए के अनुसार, 26 जनवरी 2001 को कच्छ में आया भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा तथा दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था. इस भूकंप के कारण जिले के कई कस्बे और गांव लगभग पूरी तरह नष्ट हो गए थे, लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख अन्य घायल हुए थे.

(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
'जहां Muslim आबादी, वहां..' Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra पर BJP का निशाना | Bihar News | SIR
Topics mentioned in this article