वाराणसी : मौनी अमावस्या के दिन लोगों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान, जप-तप, दान-पुण्य के कार्य करने का अपना महत्व है. इस दिन चुप रहकर और मन को शांत करके ध्यान करना काफी लाभकारी माना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mauni Amavasya 2023: मौनी अमावस्या आज
वाराणसी:

आज मौनी अमावस्या पर देशभर की नदियों में लोग स्नान ध्यान कर दान पुण्य कर रहे हैं. मौनी अमावस्या के दिन मान्यता है कि मौन रखकर दान पुण्य करने से लोगों को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इलाहाबाद में लगने वाले माघ मेले में भी आज मकर संक्रांति के बाद दूसरा बड़ा स्थान है जहां अखाड़ा के साथ आम लोग भी स्नान कर रहे हैं. यही वजह है कि बनारस के दशाश्वमेध घाट पर लोगों की भीड़ लगी हैं.

मौनी अमावस्या का इंतजार लोग पूरे साल करते हैं. इस मौके पर लोग पूर्जा-अर्चना करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं. माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं. इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना बहुत पुण्य माना जाता है. इस अमावस्या को माघी अमावस्या कहते हैं. इस दिन लोग पिंडदान भी करते हैं. माघी अमावस्या (maghi amavasya) के दिन पितरों का तर्पण करना अच्छा माना जाता है.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के बिलावर में दर्दनाक सड़क हादसे में 5 की मौत, 15 गंभीर रूप से घायल

ये भी पढ़ें : इलाहाबाद हाईकोर्ट 20 फरवरी को डोलो 650 निर्माता के खिलाफ दायर याचिका पर करेगा सुनवाई

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article