दिल्ली का कैब ड्राइवर और खौफनाक साजिश, भतीजे के सीने में उतार दी गोलियां, जानें क्यों

पारिवारिक विवाद के चलते एक बहन-भाई ने मिलकर अपने ही भतीजे की जान ले ली. स्कूल से लौट रहे 17 साल के भतीजे के सीने में कई गोलियां उतार दीं. पूरा मामला समझिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कैब ड्राइवर ने ली भतीजे की जान (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के रहने वाले एक कैब ड्राइवर राहुल ने अपने ही 17 साल के भतीजे की जान (Delhi Cab Driver Nephew Murder) ले ली. इस वारदात में उसका साथ दिया उसकी 28 साल की बहन ने. दरअसल साल 2024 में उनके भाई आकाश की हत्या हो गई थी. इसी हत्या का बदला लेने के लिए दोनों भाई-बहन ने पहले साजिश रची और फिर बुलंदशहर में स्कूल से लौट रहे अपने 17 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं तीसरा आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

क्यों ली भतीजे की जान?

कैब ड्राइवर राहुल और उसकी बहन सोनिया भाई आकाश कुमार की हत्या का दला देने की पहले ही ठान चुके थे. उन्होंने आरोपी परिवार को सबक सिखाने की ठान ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हत्या का बदला देने के लिए सोनिया ने अपने भाई राहुल के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा. दरअसल उनको शक था कि भाई आकाश की हत्या के पीछे दिनेश सिंह और उसके परिवार का हाथ है. फिर क्या था उनको सबक सिखाने के लिए सोनिया और राहुल ने अपने एक दोस्त की मदद से दिनेश के बेटे और अपने भतीजे निखिल की जान ले ली. 

कैसे रची हत्या की साजिश?

सोनिया और राहुल ने सबसे पहले एक मोटरसाइकिल और एक अवैध पिस्टल का जुगाड़ किया. 21 मार्च को दोनों दिनेश सिंह की तलाश में दिल्ली से बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान उनकी नजर बाइक पर स्कूल से घर जा रहे 17 साल के भतीजे निखिल पर पड़ी. उनको लगा कि दिनेश का बेटा निखिल हत्या का बदला लेने के लिए बढ़िया विकल्प है. 

Advertisement

CCTV फुटेज में वारदात कैद

दोनों भाई-बहन ने मिलकर बाइक पर जा रहे निखिल को गोलियों से भून दिया. तीन गोलियां लड़के के कंधे और सीने में जा लगीं. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, हत्या की इस वारदात को बुलंदशहर के जहांगीराबाद ब्लॉक में अंजाम दिया गया. तीन आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं, जैसे हत्या और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं हत्या के लिए इस्तेमाल हुई पिस्तौल और बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. 

Advertisement

भतीजे की जान लेने के पीछे की वजह भी जानिए

बुलंदशहर SSP श्लोक कुमार के मुताबिक, पिता की मौत के बाद सोनिया और राहुल दिल्ली में अपनी मां के साथ रहते थे. राहुल दिल्ली में कैब चलाता है. परिवारों के बीच विवाद साल 2023 में शुरू हुआ. सोनिया और राहुल के भाई आकाश का अफेयर मृतक निखिल की बहन के साथ था. उसको किडनैप करने के आरोप में सोनिया और आकाश को जेल भी हुई थी. जमानत पर बाहर आते ही आकाश की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने निखिल के बड़े भाई औ उसके परिवार के अन्य चार लोगों को गिरफ्तार किया था.सभी आरोपी अब भी तिहाड़ जेल में बंद हैं. सोनिया को जैसे ही जमानत मिली उसने भाई आकाश की हत्या का बदला लेने की ठान ली औ इस खतरनाक वारदात को अंजाम दे डाला. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025 के लिए गृह मंत्री Amit Shah की वो रणनीति जिस पर 6 महीने पहले से ही BJP जुट गई है