लाल रंग के सूटकेस में युवती की लाश! दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर पुलिस भी दहल गई

पुलिस फिलहाल मृत महिला की पहचान करने में जुटी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला के शव को देखकर लग रहा है कि उसकी हत्या एक दिन पहले की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी में हाईवे के बगल सूटकेश में बंद मिली महिला की लाश
नई दिल्ली:

दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के पास एक लाल सूटकेश के अंदर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना शुक्रवार सुबह की है. यह लाल सूटकेश उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मिला है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर जाकर कई सैंपल जुटा चुकी है, जिन्हे फिलहाल जांच के लिए भेजा गया है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस की कई टीमें फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

शव के ऊपर दिखे चोट के कई निशान

पुलिस सूत्रों के अनुसार हाईवे के बगल में पड़े इस सूटकेश को जब खोला गया तो इसमें से महिला का शव मिला. जब शव को ठीक से देखा गया तो उसपर चोट के कई निशान दिखे. पुलिस के अनुसार मृत महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. 

शव को फिलहाल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज 

पुलिस ने फिलहाल महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आसपास के थानों को भी इस घटना को लेकर सूचित किया गया है ताकि किसी तरह से भी मृत महिला की पहचान कराई जा सके. इस घटना को को लेकर एएसपी विनीत भटनागर ने कहा कि शव को देखने के बाद लग रहा है कि किसी ने एक दिन पहले ही महिला की हत्या की है. हालांकि, हत्या के समय और तरीके के बारे में पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही ठीक से पता चल पाएगा. हमारी कई टीमें फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. 

रिपोर्ट :  मोहम्मद अदनान

Featured Video Of The Day
भारत के खिलाफ सबसे बड़ी साजिश! पाकिस्तान में तैयार हुई नई आतंकी फौज! Pakistan | Hafiz Saeed | Lashkar
Topics mentioned in this article