गाजीपुर : नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम, लोगों ने गमगीन आंखों से दी श्रद्धांजलि

बड़ी संख्या में लोग हादसे में मारे गए अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल राजभर के घरों में इकट्ठा हुए अपनी संवेदना व्यक्त की. इसके बाद सभी का शव एक साथ अंतिम संस्कार के लिए निकला.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
नेपाल में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के चार लोगों की मौत हुई थी.
गाजीपुर:

नेपाल के दर्दनाक विमान हादसे ने हर किसी को गमगीन कर दिया था. इस हादसे में चार भारतीय लोगों की भी मौत हो गई थी. हादसे में मारे गए 4 लोगों के शव जब गाजीपुर के जहुराबाद इलाके में पहुंचे तो पूरा इलाका एक बार फिर से गमगीन हो गया. बड़ी संख्या में लोग हादसे में मारे गए अभिषेक कुशवाहा, सोनू जायसवाल, विशाल शर्मा और अनिल राजभर के घरों में इकट्ठा हुए अपनी संवेदना व्यक्त की. इसके बाद सभी का शव एक साथ अंतिम संस्कार के लिए निकला.

परिवार के लोगों के साथ इलाके के लोगों ने भी अंतिम यात्रा में शव को कंधा दिया. वहीं सरकार की तरफ से राज्यमंत्री और जिला अधिकारी उपस्थित थे. मृतकों को उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 5 लाख का मुवाजा और अन्य संबंधित सरकारी योजनाओ का भी परिजनों को दिया जायेगा. नेपाल में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के चार लोगों की मौत हुई थी, सभी आपस मे गहरे दोस्त थे.  जो 12 जनवरी को नेपाल घूमने निकले थे और 15 जनवरी वो सभी विमान हादसे का शिकार हो गए.

ये भी पढ़ें : MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 3 गिरफ्तार

Advertisement

ये भी पढ़ें : मेरठ : कोरियाई युवतियों से अभद्रता मामले में प्राथमिकी दर्ज

Featured Video Of The Day
Waqf Law: क्या Hindu ट्रस्टों में भी Muslims को इजाजत देंगे? Supreme Court ने केंद्र से पूछे सवाल