कानपुर में चौथी मंजिल से गिरी 13 वर्षीय लड़की, हालत गंभीर; परिजनों ने लगाया ये आरोप

कानपुर के कल्याणपुर इलाके में 13 वर्षीय एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से नीचे गिर गई. जिसकी वजह से उसके सिर में गहरी चोट लगी है और हाथ पैर में भी गंभीर चोट आई है. (एनडीटीवी के लिए अरुण अग्रवाल की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़की के छत से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गई है. कानपुर के कल्याणपुर इलाके में 13 वर्षीय एक लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में चौथी मंजिल से नीचे गिरी थी. जिसकी वजह से उसके सिर में गहरी चोट लगी है और हाथ पैर में भी गंभीर चोट आई है. फिलहाल लड़की का इलाज प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. घरवालों का आरोप है कि लड़की जहां काम करती है, उसके मालिक ने उसे धक्का देकर मारने की कोशिश की.

एसीपी ने क्या कुछ बताया

एसीपी अभिषेक पाण्डेय के अनुसार थाना कल्यानपुर क्षेत्र में एक लड़की का छत से गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़िता के परिजनो से पुलिस से बताया कि फैमिली मॉल नामक एक ग्रोसरी स्टोर में लड़की काम कर रही थी. स्टोर मालिक द्वारा उधार सामान के पैसो को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. स्टोर मालिक की पत्नी ने घर आकर पीड़िता को मारा-पीटा. परिजनो का आरोप है कि उन्हीं के द्वारा छत से धक्का दे दिया, जिससे पीड़िता छत से गिर गई.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इस मामले में घायल लड़की को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनो द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कई धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. घटना के बाद मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई और लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस मोहल्ले के लोगों के बयान ले रही है और CCTV फुटेज का गहनता से अध्ययन कर रही है.


 

Featured Video Of The Day
Bollywood के अभिनेताओं पर हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है या किसी सिरफिरे की बंदरघुड़की है?