अनुसूचित जाति के लोगों को... सीएम योगी ने 'जल्लाद' छांगुर बाबा की गहरी साजिश की ऐसे पकड़ी नब्ज

सीएम योगी अपने भाषणों में छांगुर बाबा को जल्लाद कहते हैं. उनका दावा है कि इस रैकेट से जुड़े सभी लोग जेल जाएंगे. शनिवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सीएम योगी छांगुर बाबा को जल्लाद कहते हैं. उनका कहना है कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं.
  • सीएम ने कहा कि ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. यह देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश है.
  • योगी आदित्यनाथ छांगुर बाबा केस में खुद रोजाना डीजीपी राजीव कृष्णा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से अपडेट ले रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

छांगुर बाबा की गिरफ़्तारी से यूपी में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का पता चला है. यूपी की ATS उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. उसकी सहयोगी नीतू उर्फ़ नसरीन के बलरामपुर वाले घर को बुलडोज़र से ध्वस्त कर दिया गया है. अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी छांगुर बाबा पर केस दर्ज कर उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लगातार केस के अपडेट ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि हर दिन वह डीजीपी राजीव कृष्णा और गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से इस केस को लेकर ब्रीफिंग लेते हैं. 

देश का स्वरूप बदलने की साजिश: योगी

सीएम योगी अपने भाषणों में छांगुर बाबा को जल्लाद कहते हैं. उनका दावा है कि इससे जुड़े सभी लोग जेल जाएंगे. शनिवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है. कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं. यह समाज को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की साजिश है. 

'अनुसूचित जाति के लोगों को मजबूर किया जा रहा'

सीएम ने कहा कि ऐसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश है. अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है, जो संविधान और सामाजिक समरसता के खिलाफ है. 

Advertisement

'आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा के लिए खतरा'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. सरकार ने हाल ही में बलरामपुर में एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें अवैध धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए विदेशों से धन प्राप्त करने वाले एक नेटवर्क का पर्दाफाश किया गया. इस कार्रवाई में अवैध धर्मांतरण के लिए रेट तय करने के मामले को उजागर किया गया. अब तक 40 खातों में 100 करोड़ से अधिक का लेन-देन पाया गया है. यह आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा है. 

Advertisement

छांगुर बाबा उर्फ़ जलालुद्दीन पर आरोप है कि उसने धोखे से कई हिंदुओं को मुसलमान बनाया है. इनमें से कुछ लोगों की घरवापसी भी हो गई है. सीएम योगी इस मुद्दे पर खुलकर बयान दे रहे हैं और दलितों का ज़िक्र कर रहे हैं. दरअसल बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ओबीसी वोटों का बड़ा नुक़सान हुआ था. दलितों में भी संविधान बचाने वाले विपक्ष के मुद्दे का असर देखा गया. मायावती की पार्टी बीएसपी को तो इसका फ़ायदा नहीं हुआ, लेकिन घाटे में बीजेपी रही. तभी से सीएम योगी आदित्यनाथ आक्रामक हिंदुत्व के एजेंडे पर हैं. 
 

Advertisement
Topics mentioned in this article