आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से निपटने को एक्शन में CM योगी, राहत कार्यों के लिए जारी किए ये निर्देश

यूपी के फिराजोबाद में दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार तड़के आए तूफान में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से निपटने को एक्शन में CM योगी, राहत कार्यों के लिए जारी किए ये निर्देश
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ:

बेमौसम बारिश, आंधी, बिजली गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने, राहत प्रयासों की कड़ी निगरानी करने और प्रतिकूल मौसम से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का गुरुवार को निर्देश दिया.

फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाए और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए. इससे प्रशासन को उचित कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों के लिए सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बृहस्पतिवार को आंधी आई और भारी बारिश हुई. कई जगहों पर बिजली भी गिरी है.

  • मुख्यमंत्री ने आंधी–बारिश, ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के  अधिकारियों को पूरी तत्परता से  राहत कार्य संचालित  करने के निर्देश दिए 

  • अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें तथा  राहत कार्य पर नज़र रखें

  • आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में प्रभावितों को  तत्काल राहत राशि का वितरण करें 

  • घायलों का समुचित उपचार कराया जाए

  • वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद  केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखा जाए

  • सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए आख्या शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके

  • जल जमाव की स्थिति होने पर  प्राथमिकता पर जल निकासी की व्यवस्था कराई जाए

 

फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

फिराजोबाद में दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार तड़के आए तूफान में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. अपर जिलाधिकारी विशू राजा ने बताया कि पहली घटना तहसील सदर क्षेत्र नारखी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में घटी जिसमें खेत पर काम कर रही महिला ललिता देवी (30) पत्नी धर्मेंद्र आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई. झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र के गांव चनारी में घटी जिसमें खेत पर काम कर रहे किसान पदम वीर सिंह (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. दोनों स्थानों पर तहसील की टीम भेजी गई है. अपर जिलाधिकारी राजा ने बताया कि शासन को दैवीय आपदा राहत कोष से राहत राशि देने के लिए अवगत करा दिया गया है.

Advertisement

(भाषा इनपुट्स के साथ)

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: 30 साल से कांवड़ बना रहे Muslim, अब बहिष्कार की मांग क्यों?