अलीगढ़ में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच टकराव की घटना सामने आई है.
अलीगढ़ में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच टकराव की घटना सामने आई है. अलीगढ़ के भोजपुर इलाके में पुलिस एक बाजार को बंद कराने गई थी. बाजार में काफी भीड़ जुट रही थी ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी पुलिस की टीम में थे लेकिन इसके बाद लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई. पुलिस लॉकडाउन के कारण बाजार को बंद कराने आई थी.
बता दें कि अलीगढ़ में कोरोना के ज्यादा मामले नहीं हैं सिर्फ तीन मामले हैं. कोरोना से एक शख्स की मौत हो जाने के बाद से प्रशासन काफी सख्त हो गया है. अमूमन इलाके में बाजार खुलने का वक्त सुबह 6 बजे से 10 बजे रखा गया था. 10 बजे के बाद पुलिस सख्ती से दुकानों को ठेलों को हटा देती. बुधवार को जब पुलिस बाजार बंद कराने पहुंची तो पुलिस को देख दुकानदारों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल हालात काबू में हैं. बाजार बंद है और पुलिस बल तैनात है.