20 रुपये में गंजेपन का इलाज! ऐसी फैली खबर कि मेरठ में बेकाबू हो गई भीड़, सड़क पर जाम

गंजेपन की समस्‍या से जूझते लोगों के लिए सोशल मीडिया पर एक दावा उम्‍मीद की किसी किरण से कम नहीं था. इसी के चलते मेरठ में अपने बाल गंवा चुके बहुत से लोग पहुंचे. हालांकि आयोजकों ने इतनी जबरदस्‍त भीड़ की उम्‍मीद नहीं की थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मेरठ:

गंजेपन की समस्‍या से देश में लाखों लोग परेशान हैं. ऐसे में गंजेपन दूर करने का दावा उन्‍हें दूर-दूर से अपनी ओर खींच लेता है. ऐसा ही कुछ मेरठ में हुआ है. गंजेपन के सटीक इलाज का दावा और इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट के बाद मेरठ के एक बैंकेट हॉल में भीड़ लग गई. 20 रुपये में गंजेपन का इलाज कराने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग यहां पहुंचे. हालांकि यह भीड़ आयोजकों के अनुमान से कहीं ज्‍यादा थी, जिसके बाद टोकन के जरिये लोगों को काबू में करने की कोशिश की गई. 

गंजेपन की समस्‍या को दूर करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसमें वायरल वीडियो के बाद रविवार सुबह मेरठ के एक पते पर लोगों की भीड़ लग गई. यहां हर कोई एक ही मर्ज का मारा था और वो था गंजापन. 

Advertisement

विशेष दवा लगाकर बाल उगाने का दावा

वायरल वीडियो में अपने बाल खो चुके लोगों के सिर पर विशेष दवाई लगाकर बाल उगाने का दावा करने वाले लोग मेरठ के बिजनौर के रहने वाले हैं और दिल्ली के मंडोली इलाके में काफी वक्‍त से इस तरह का कैंप चला रहे हैं. 

Advertisement

मेरठ में दो दिवसीय कैंप की व्यवस्था करने वाले आयोजकों ने बताया कि दिल्ली वाले सेंटर पर भी दवा वाले दिनों में भारी भीड़ रहती है, जिसमें मेरठ के लोगों का नंबर नहीं आ पाता है. दवा लगाने वाले सलमान और अनीस मेरठ के आयोजकों के रिश्तेदार हैं, इसलिए उन्‍होंने विशेष रिक्वेस्ट करके मेरठ में भी दो दिवसीय रविवार और सोमवार को कैंप रखवाया. 

Advertisement

इतनी भीड़ उमड़ी, धरे रह गए इंतजाम 

इस स्पेशल कैंप के आयोजकों को भी आने वाली भीड़ का अंदाजा नहीं था. गंजेपन के इलाके के लिए सिर पर दवाई लगाने का इंतजाम पहले शौकत बैंकेट हॉल में किया गया था. हालांकि देखते ही देखते हजारों की भीड़ लग गई और सारे इंतजाम धरे रह गए.

Advertisement

इसके बाद आयोजकों को दवा लगाने की व्यवस्था हॉल के बजाय खुले मैदान में करनी पड़ी. साथ ही टोकन सिस्टम शुरूकर भीड़ को काबू में करने की कोशिश की गई, लेकिन बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था. 

कुछ महीनों में बाल आने का दावा

दवा लगाने वाले अनीस बताते हैं कि वो इस इलाज के केवल 20 रुपए चार्ज करते हैं, बाकी तेल की शीशी 300 रुपए में अलग से लेनी होती है. अनीस के अनुसार इलाज कराने वाले को पहले अपना सिर उस्तरे से मुंडवाना पड़ता है, फिर वो दवा लगाते हैं और फिर घर जाकर बताई गई विधि से नारियल का तेल लगाना होता है. 

एक सप्ताह में गंजे सिर पर छोटे छोटे रोएं दिखने लगते हैं और फिर कुछ महीनों में पूरे बाल आ जाते हैं. 

देश-दुनिया से इलाज कराने आते हैं लोग : अनीस

अनीस कहते हैं कि उनके दिल्ली सेंटर पर भारत के कोने कोने से तो लोग इलाज कराने आते ही हैं, विदेश से भी अक्सर लोग आते हैं.  उन्‍होंने कहा कि ऊपर वाले की रहमत है कि लगभग सभी को सटीक फायदा होता है. 

कैंप स्थल के आसपास सैलून की दुकान लगाने वाले की भी चांदी हो गई. सिर मुंडवाने के लिए लोग सैलून पर भी लाइन लगाते दिखाई दिए. 

इस इलाके में अचानक आई इतनी भीड़ की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान कई वाहन जाम में फंस गए. यहां तक की एक एंबुलेंस भी जाम में फंसी नजर आई. 

Featured Video Of The Day
Vijay Mallya और Lalit Modi की London में Grand Party | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal